• ड्वेन ब्रावो ने साथी खिलाड़ी को गोल्डेन जूता गिफ्ट में दिया।

  • ये स्टार ऑलराउंडर सीपीएल के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेगा।

CPL 2024: ड्वेन ब्रावो ने रसेल को दिया गोल्डेन जूता, खुशी के मारे उछल पड़ा स्टार ऑलराउंडर; देखें वीडियो
आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो (फोटो: ट्विटर)

इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग की खूब चर्चा हो रही है। जहां कुछ समय पहले ही कीरोन पोलार्ड का इस टी20 लीग में तूफान देखने को मिला था। वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने सात छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी थी जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया था। वहीं, इस लीग से जुड़ा एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमें ड्वेन ब्रावो अपने साथी खिलाड़ी को ‘गोल्डेन जूता’ गिफ्ट देते नजर आए।

गौरतलब है कि स्टार ऑलराउंडर ब्रावो सीपीएल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल को महंगा जूता गिफ्ट किया। इस दौरान रसेल काफी खुश नजर आए। गिफ्ट लेने के बाद वह उन जूतों को पहनकर प्रैक्टिस करते भी नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वायरल वीडियो क्लिप में ब्रावो कहते हैं, “देवियों और सज्जनों, एक ऑलराउंडर दूसरे ऑलराउंडर को अपनी विरासत सौंप रहा है। मैं अपने गोल्डन जूतों को ‘जनरल’ को दे रहा हूं।” जिसके बाद रसेल ने ब्रावो के प्रति सम्मान दिखाने के लिए उन्होंने जूतों को अपने हाथ से लगाया और फिर चूमा भी।

यह भी पढ़ें: KKR के स्टार ओपनर ने CPL 2024 में काटा गद्दर, एक ओवर में छड़ दिए चार गगनचुंबी छक्के; देखें वीडियो

देखें वीडियो:

बता दें कि ब्रावो के लिए ये आखिरी सीपीएल सीजन है। 7 अक्टूबर को खत्म हो रही इस लीग के बाद वह प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। स्टार ऑलराउंडर ने इसकी जानकारी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके दी थी। 2016 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को तो साल 2021 में ही अलविदा कह दिया था। लेकिन, वह दुनियाभर के क्रिकेट लीग्स में खेलते रहे। अब वह पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि, संभावना है कि वह बतौर कोच अलग-अलग टूर्नामेंट में भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: तो ये है CSK के पांच ट्रॉफी जीतने का फॉर्मूला! गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने कर दिया बड़ा खुलासा

टैग:

श्रेणी:: CPL 2024 ड्वेन ब्रावो वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।