भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 19 सितंबर से होने वाली है। जहां एक तरफ बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराने की वजह से बुलंद इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, भारतीय टीम करीब डेढ़ महीने के लंबे अंतराल के बाद एक्शन में होगी। इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया छह महीने बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी।
चूंकि, 19 सितंबर को चेन्नई में खेले जाने टेस्ट के शुरू होने में बेहद कम समय बचा है, ऐसे में फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो भारत की प्लेइंग-XI में होंगे। चूंकि, टीम इंडिया टेस्ट मैच से पहले खूब प्रैक्टिस कर रही है, ऐसे में संभावित प्लेइंग-XI को लेकर हिंट मिल चुकी है।
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 16, 2024
आपको बता दें कि ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से काफी प्रभावित किया था। जबकि, तीसरे नंबर पर शुभमन गिल खेलते हुए दिख सकते हैं।
नंबर-4 पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नजर आएंगे। जबकि, पांचवें नंबर पर केएल राहुल और सरफराज खान बड़े दावेदार हैं। हालांकि, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट अनुभवी खिलाड़ी राहुल पर भरोसा जता सकता है। इस स्थिति में सरफराज को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
🧵 Snapshots from #TeamIndia's training session in Chennai ahead of the 1st Test against Bangladesh.#INDvBAN pic.twitter.com/nqg94A73ju
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंचे रोहित-विराट, एयरपोर्ट से सामने आया वीडियो
छठें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वरीयता मिलती नजर आ रही है। खबरों की मानें तो पंत दिसंबर, 2022 में रोड एक्सीडेंट के बाद पहली बार भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते हैं। ऐसे में ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना होगा।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ जा सकती है। आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI में नजर आ सकते हैं। अक्षर पटेल अपनी जगह खोते दिख रहे हैं। तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करने वाले हैं। जबकि उनका साथ मोहम्मद सिराज देते दिख सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज