• रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की WTC रैंकिंग में बादशाहत कायम है।

  • रैंकिंग की टॉप-दो टीमों अगले साल लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल में भिड़ेगी।

बांग्लादेश को पहले टेस्ट में रौंद भारत ने WTC अंक तालिका में बनाई बढ़त, यहां देखें अपडेटेड रैंकिंग
भारतीय टीम (फोटो: ट्विटर)

भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में रौंद दिया। चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की रैंकिंग में अपने आप को और मजबूत कर लिया। दूसरी ओर, बांग्लादेश को नुकसान उठाना पड़ा है।

बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ मिली जीत की वजह से भारत की WTC रैंकिंग में बादशाहत कायम है। टीम इंडिया 10 टेस्ट मैचों में सात जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। भारत के अब 86 प्वाइंट्स हो चुके हैं और साथ ही जीत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा 71. 67 फीसदी हो गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली जीत के बाद बांग्लादेश की टीम रैंकिंग में मजबूत होती नजर आ रही थी। हालांकि, भारत से मिली शर्मनाक हार ने उन्हें छठें स्थान से ऊपर आने का मौका ही नहीं दिया। बांग्ला टाइगर्स के फिलहाल 7 मैचों में 3 जीत और चार हार के साथ महज 33 अंक हैं। अब इस टीम का जीत का प्रतिशत महज 39 फीसदी ही रह गया है।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मैच में मेजबान श्रीलंका ने 63 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मिली जीत की वजह से श्रीलंका ने अपने तीसरे स्थान को बरकरार रखा। खास बात ये है कि इस टीम का अब जीत का आंकड़ा 50 फीसदी हो चुका है।

यह भी पढ़ें: खतरे में एमएस धोनी का रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ कर पूर्व कप्तान की कर ली बराबरी

जबकि, किवी टीम को हार से नुकसान उठाना पड़ा है। भले ही टीम साउदी की कप्तानी वाली ये टीम अब भी चौथे स्थान पर बरकरार है, लेकिन उनके जीत के आंकड़े में गिरावट देखने को मिली है। अब न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत महज 42. 86 ही रह गया है।

पोजिशनटीमखेलेजीतेहारेड्राअंक काटे गएटोटल प्वाइंट्सप्रतिशत (%)
1भारत1072128671.67
2ऑस्ट्रेलिया12831109062.50
3श्रीलंका844004850.00
4न्यूज़ीलैंड734003642.86
5इंग्लैंड16871198142.19
6बांग्लादेश734033339.29
7दक्षिण अफ्रीका623102838.89
8पाकिस्तान725081619.05
9वेस्ट इंडीज916202018.52

अन्य टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम के फिलहाल, 90 अंक है, लेकिन जीत का प्रतिशत 62.50 है जो भारत से कम है। वहीं, इंग्लिश टीम WTC रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर है। बताते चलें कि रैंकिंग की टॉप-दो टीमों अगले साल लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल में भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग के समापन से लेकर भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने तक, ये रही इस सप्ताह की बड़ी खबरें

टैग:

श्रेणी:: भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।