भारत में टेस्ट सीजन की शुरूआत हो चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। अब निगाहें 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट पर है।
दूसरी ओर, भारत की अंडर-19 टीम ने भी गद्दर काट रखा है। पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में भी युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में मुंबई के साहिल पारख ने अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 75 गेंदों का सामना कर नाबाद 109 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। पारख की शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 177 रनों के लक्ष्य को महज 22 ओवरों में हासिल कर लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
देखें वीडियो:
Sahil parakh brilliant century helps India U19 win second youth ODI against Australia U19. now India has 2-0 lead in 3-match series😍#sahilparakh #indu19vsausu19 #cricket
VC: BCCI pic.twitter.com/LlLRg13QVE
— Pulkit Trigun (@PulkitTrigun45) September 24, 2024
यह भी पढ़ें: वो 5 कप्तान जिनकी कप्तानी में भारत ने जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप, देखें पूरी लिस्ट
इससे पहले, कर्नाटक के मीडियम पेसर समर्थ नागराज (2/34), केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान (2/30) और ऑफ स्पिनर किरण चोरमाले (2/29) ने कुल छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 49.3 ओवर में 176 रन पर रोक दिया। मेहमान टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज एडिसन शेरिफ टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 61 गेंदों में 2 चौके और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। रन चेज में भारत के लिए पारख को अभिज्ञान कुंडू का साथ मिला जिम्होंने नाबाद 53 रन बनाए। 50 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े।
भारत ने सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच तीन मैचों की वनडे में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले वनडे में भी भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सीरीज का आखिरी मैच महज औपचारिकता है। हालांकि, वनडे सीरीज के बाद दो चारदिवसीय रेड बॉल मैच भी खेले जाने हैं।