संयुक्त अरब अमीरात में महिला टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बजने वाला है। 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारी पुख्ता कर रही है। महिला वर्ल्ड कप के प्रमुख दावेदार के रूप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम सामने आ रही है। चूंकि, अभी टूर्नामेंट के शुरू होने में करीब 10 दिन का वक्त बचा है, ऐसे में हम आपको एक ऐसी घटना से रूबरू करवाएंगे जिसे जानने के बाद आप चौंक जाएंगे।
दरअसल, हम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट की बात करने वाले हैं। इस स्टार महिला खिलाड़ी ने एक पार्टी में ऐसी घटना को अंजाम दिया था जिसको लेकर उनपर अब भारी जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, मामला साल 2012 का है जब नाइट ने एक फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में हिस्सा लिया था। उस दौरान इस महिला खिलाड़ी ने ब्लैक फेस पहना हुआ था जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उनकी हरकत को नस्लवादी और भेदभाव के साथ जोड़कर देखा गया। हालांकि हीथर ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खुद शेयर नहीं की थी, बल्कि किसी ने उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। इस मामले को लेकर ईसीबी की तरफ से इंग्लैंड की कप्तान को फटकार लगी है और साथ ही उन पर 1000 यूरो का जुर्माना भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: मां बनने वाली है ये पूर्व वुमेंस क्रिकेटर, महिला पार्टनर संग की थी शादी
महिला खिलाड़ी ने मांगी माफी
12 साल पहले हुई गलती को लेकर महिला खिलाड़ी ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “साल 2012 में मुझसे जो गलती हुई थी, उसके लिए मैं माफी मांगना चाहती हूं। मुझे अपनी उस गलती का काफी पछतावा है। उस समय मैं इन सब मामलों में इतनी शिक्षित नहीं थी, लेकिन अब मुझे इस बारे में काफी समझ आ गई है। हालांकि मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। लेकिन मैं अतीत को भी नहीं बदल सकती हूं।”