• रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिल्ली की संभावित टीम में चुना गया है।

  • फिलहाल, ये दोनों स्टार भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं।

तो रणजी ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली और ऋषभ पंत! दिल्ली की टीम में चुने जाने के बाद अकटलें तेज
विराट कोहली, ऋषभ पंत (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है। चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच की दूसरी पारी में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार सैंकड़ा जड़ा था। जबकि, विराट कोहली ने भी छोटा लेकिन अहम योगदान दिया। अब टीम की निगाहें कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट पर है। इसी बीच हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।

दरअसल, दिल्ली स्टेट क्रिकेट बोर्ड ने आगामी रणजी सीजन के लिए संभावित टीम की घोषणा बीते मंगलवार, 24 सितंबर को कर दी। सेलेक्टर्स ने कुल 22 खिलाड़ियों का चयन किया है जिनका अब फिटनेस टेस्ट होगा। हैरानी तो तब हुई जब रणजी ट्रॉफी की संभावित टीम में कोहली और पंत का भी नाम नजर आया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर फैंस जानने को उत्सुक हो गए हैं कि क्या भारत के ये स्टार खिलाड़ी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट के लिए खेलते हुए दिखेंगे। आज हम आपको इसका जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें: खतरे में एमएस धोनी का रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ कर पूर्व कप्तान की कर ली बराबरी

आपको बता दें कि कोहली ने आखिरी 2012 में दिल्ली के लिए रणजी मैच खेला था। उत्तरप्रदेश के खिलाफ मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 56 रन बनाए थे। तब यूपी के लिए खेल रहे भुवनेश्वर कुनार ने उनका विकेट चटकाया था। उसके बाद से कोहली डेमोस्टिक क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।

ये पहला मौका नहीं है जब इस स्टार बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली ने अपनी संभावित टीम में जगह दी हो। इससे पहले 2019 में भी ऐसा हो चुका है। हालांकि, भारतीय टीम के लिए लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से वह घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे।

गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी का आगाज 11 अक्टूबर से होने जा रहा है। जबकि, भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज की शुरूआत 16 अक्टूबर से होने वाली है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोहली और पंत रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत आने की वजह से काफी अहम है तो दूसरी ओर, नवंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के लिए न्यूजीलैंड का भारत दौरा अच्छा अभ्यास देगा।

यह भी पढ़ें: अश्विन के आगे नतमस्तक हुए विराट कोहली, आपका दिल जीत लेगा चेन्नई टेस्ट का ये वीडियो

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।