भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। 19 से 22 सितंबर तक चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने 280 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी। इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही दोनों पारियों को मिलाकर महज 23 रन बना सके, लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में विराट ने 17 रन जोड़कर घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपने 219वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, 27 सितंबर से कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में कोहली के पास सचिन के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है।
अगर दूसरे टेस्ट में कोहली 35 रन बना लेते हैं तो वह 600 से कम पारियों में 27,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। स्टार बल्लेबाज ने अब तक 593 पारियों में 26,965 रन बनाए हैं। अब तक सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के नाम है, जिन्होंने 623 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। आज तक दुनिया भर में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही इंटरनेशल क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। लिस्ट में सचिन के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अश्विन के आगे नतमस्तक हुए विराट कोहली, आपका दिल जीत लेगा चेन्नई टेस्ट का ये वीडियो
कानपुर में 41 साल से नहीं हारा है भारत
आपको बता दें कि भारतीय टीम कानपुर में पिछले 41 सालों से नहीं हारी है। भारत को आखिरी बार अक्टूबर 1983 में इस वेन्यू पर क्लाइव लॉयड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज टीम से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार से उबरते हुए इस टीम ने भारत को पारी और 83 रनों से मात दी थी। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम कानपुर में जीत के स्ट्रीक को बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।