Cricket Times Exclusive: राहुल द्रविड़ को आइडल मानती हैं अमेरिका क्रिकेट टीम की कप्तान, बताया क्या बनाती है उन्हें खास

Published - | Updated -
  • अमेरिकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने राहुल द्रविड़ को अपना आइडल बताया है।

  • अमेरिका की टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।

Cricket Times Exclusive: राहुल द्रविड़ को आइडल मानती हैं अमेरिका क्रिकेट टीम की कप्तान, बताया क्या बनाती है उन्हें खास
सिंधु श्रीहर्षा (फोटो: ट्विटर)

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बजने को है। संयुक्त अरब अमीरात में 3 अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पिछली बार इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दें कि जहां भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत आठ टीमें महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। जबकि कुछ ऐसे भी देश हैं जो इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने में असफल रहे। लिस्ट में अमेरिका एक नाम है। सिंधु श्रीहर्षा की अगुवाई वाली अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय मूल की खिलाड़ी श्रीहर्षा ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी क्रिकेटिंग जर्नी पर खुलकर बात की। साथ ही खुलासा कर दिया कि वह भारत के वर्ल्ड कप विजेता कोच और पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को अपना आइडल मानती हैं।

अमेरिका की कप्तान ने कहा,

‘मैं बेंगलुरु की लड़की हूं और मैं निश्चित रूप से राहुल द्रविड़ को आइडल मानती हूं। मैंने उन्हें चिन्नावमी स्टेडियम में उनके काम करने के तरीके को बहुत करीब से देखा है। मुझे शुरू से ही पता था कि वह टीवी पर जो प्रदर्शन कर रहे थे, वह मूल रूप से उनकी शानदार ट्रेनिंग का नतीजा था, इसलिए मुझे पता था कि तैयारी का क्या मतलब है और एक अनुशासित एथलीट बनना क्या होता है।’

उन्होंने आगे कहा,

‘मुझे लगता है कि जब मैंने बल्ला उठाया तो मैं उनके जैसा बनना चाहता थी। मुझे लगा कि मेरा डिफेंस उनके जैसा है, इसलिए क्रिकेट के शुरुआती दिनों में मैं निश्चित रूप से उनसे प्रेरणा लेता थी।’

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड महिला टीम की कप्तान को विराट कोहली या बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का कवर ड्राइव है पसंद, इंटरव्यू में कर दिया खुलासा

यहां देखें वीडियो:

गौरतलब है कि द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही खत्म हो गया था। अब वह वापस से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं ये कोच, लिस्ट में अब राहुल द्रविड़ का जुड़ा नाम

टैग:

श्रेणी:: क्रिकेट टाइम्स- एक्सक्लूसिव सिंधु श्रीहर्षा

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।