महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों वहां पहुंचना शुरू कर चुकी है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम बीते 25 सितंबर को दुबई पहुंची। वहीं, मुंबई से रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान ने कहा था कि उनकी टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, अब टीम इंडिया की स्टार ओपनर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा बयान दे दिया।
दरअसल, शैफाली वर्मा ने बताया है कि वह रोहित शर्मा के खेलने के तरीके से काफी प्रभावित हैं। यही वजह है कि वह वह वर्ल्ड कप में उनकी तरह खेलना चाहती हैं।
स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में विष्फोटक ओपनर ने कहा, “वह टीम में ओपनर के तौर पर रोहित का किरदार निभाना चाहती हैं। जिस तरह से वह पावरप्ले का उपयोग करते हैं, वह देखने लायक है। यहां तक कि टी20 वर्ल्ड कप में भी, उनकी 2-3 पारियां ऐसी हैं जिन्हें मैं याद कर सकती हूं। मुझे हमेशा यह देखकर अच्छा लगता है कि वह पावरप्ले का अधिकतम उपयोग कैसे करते हैं।”
यह भी पढ़ें: दुबई में लैंड करते ही टीम इंडिया की हो गई स्टार एक्टर राणा दग्गुबती से मुलाकात, महिला खिलाड़ियों की खुशी का नहीं था ठिकाना
आपको बता दें कि भारतीय टीम को अपने पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार है। अभी तक आठ बार ये आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा चुका है जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा छह बार चैंपियन बनी। जबकि, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा किया। टूर्नामेंट के 2022 संस्करण में भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 4 अक्टूबर को करेगी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। इससे पहले दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं।