इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन काफी चर्चा में हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में अब तक कई प्रतिभागी अपना भाग्या आजमा चुके हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े सवालों की शो में बौछार हो रही है। इसी कड़ी में क्रिकेट को लेकर 50 लाख का सवाल पूछा गया जिसका जवाब कंटेस्टेंट के पास नहीं था।
ये था सवाल:
हरियाणा के करनाल से अभिषेक संधू हॉट सीट पर बैठे थे। इस दौरान उनसे बच्चन ने पूछा- प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन थे? विकल्प के तौर पर चार नाम दिए गए- आर्थर श्रूस्बरी, डब्ल्यूजी ग्रेस, डग इनसोल और टॉम मार्सडेन।
चूंकी, कंटेस्टेंट को क्रिकेट से जुड़े इस सवाल का जवाब मालूम नहीं था। इस वजह से उन्होंने क्विट करने का फैसला लिया और 25 लाख जीतकर अपने घर लौटे।
A cricket question in KBC for 50 Lakhs. pic.twitter.com/7bs0VkWsnK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2024
यह भी पढ़ें: क्रिकेट कमेंटेटर्स की हर मैच से कितनी होती है कमाई? मिल गया जवाब
आपको बता दें कि सवाल का सही जवाब नंबर-4 टॉम मार्सडेन है। उन्होंने 1826 में Sheffield and Leicester टीम के लिए Nottingham के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। मैच की पहली पारी में मार्सडेन ने 227 रन की शानदारी दोहरा शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, उन्हें इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। फर्स्ट क्लास में खेले 55 मैचों में उन्होंने 1724 रन बनाए।
इससे पहले भी केबीसी में पूछे गए एक सवाल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। सवाल ये था कि चेन्नई में जन्मा कौन सा क्रिकेटर मशहूर कुट्टी स्टोरीज नाम का टॉक शो की मेजबानी करता है। जिसके लिए चार विकल्पों के रूप में दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन के नाम दिए गए जो भी सोशल मीडिया पर थोड़ा बहुत भी एक्टिव रहते हैं उनके लिए ये बेहद आसान था क्योंकि चेन्नई में जन्में अश्विन अपने यू-ट्यूब चैनल पर ये शो चलाते हैं।