भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कई महीनों से मैदान से बाहर हैं। फरवरी 2024 में उनके टखने की सर्जरी सफल हुई थी जिस वजह से वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं। शमी आखिरी बार 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे। फिलहाल, वह बेंगलुरू स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि ये भारतीय तेज गेंदबाज बहुत जल्द मैदान पर वापसी करेगा। इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि शमी आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इन खबरों के सामने आने के बाद शमी भड़क उठे और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐसा करने वालों को लताड़ लगाई।
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से ये खबर खूब वायरल हुई कि शमी को ठीक होने में अब ज्यादा समय लगने वाला है क्योंकि उनके टखने में स्वेलिंग आ गई है। इस वजह से उन्हें फिट होने में करीब 6 से 8 सप्ताह तक का समय और लग सकता है। यानी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, तेज गेंदबाज ने इन खबरों को पूरी तरह से फर्जी बताया है।
तेज गेंदबाज ने मीडिया आउटलेट्स की तस्वीरों को एक साथ शेयर करते हुए कहा कि उनको लेकर फैलाई जा रही सारी खबरें फेक हैं। साथ ही फैंस को ऐसी खबरों पर ध्यान ना देने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: जब पानी-पुरी के स्वाद में खो गए मोहम्मद शमी, सामने आया भारतीय तेज गेंदबाज का नया वीडियो
शमी ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, “इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अनौपचारिक सूत्रों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें। कृपया रुकें और ऐसी फर्जी, फर्जी, फर्जी खबरें न फैलाएं खासकर मेरे बयान के बिना”
Why these type of baseless rumors? I'm working hard and trying my level best to recover. Neither the BCCI nor me have mentioned that I am out of the Border Gavaskar series. I request the public to stop paying attention to such news from unofficial sources. Please stop and don’t… pic.twitter.com/0OgL1K2iKS
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) October 2, 2024
आफको बता दें कि शमी रिकवरी प्रोसेस में हैं। बताया जा रहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं जिससे कि बॉर्डर गावस्कर के लिए उन्हें प्रैक्टिस मिल जाए।