• स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार कैच पकड़ा।

  • महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही।

स्मृति मंधाना का शानदार कैच देखा क्या? न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दिखाई गजब की फूर्ति; वीडियो हो रहा वायरल
स्मृति मंधाना, INDW बनाम NZW (फोटो: ट्विटर)

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, जिस चीज ने खासा प्रभावित किया वो थी भारतीय टीम की फिल्डिंग। टीम इंडिया ने 4 अक्टूबर को खेले गए मैच में कई शानदार कैच पकड़े। उनमें से एक स्मृति मंधाना का शानदार कैच शामिल है जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, नौवें ओवर फेंकने आई आशा शोभना की पहले ही गेंद पर किवी ओपनर जॉर्जिया प्लिमर ने लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेला, लेकिन बीच रास्ते में मंधाना आ गईं। वह सबसे पहले तो दौड़ लगाते हुई गेंद के करीब पहुंची और बेहद ही आसानी से उसे लपक लिया। इस शानदार कैच के दौरान गेंदबाज शोभना का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने बेहद खास अंदाज में इस विकेट को सेलिब्रेट किया क्योंकि जॉर्जिया 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर खेल रही थीं।

देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें:  जब स्मृति मंधाना ने झटका अपना पहला इंटरनेशनल विकेट, देखने लायक थी स्टार खिलाड़ी की खुशी

मैच का लेखा-जोखा

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 160 रन बोर्ड पर टांग दिए। टीम के लिए सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। 36 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने सात चौके जड़े। उनके अलावा ओपनर सुजी बेट्स ने भी 23 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए जबकि, शोभना और अरूंधति रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।

161 रनों के जवाब में भारतीय महिला टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आलम यह रहा कि टीम इंडिया महज 19 ओवर में ही 102 रन पर ऑलआउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी। स्टार ओपनर मंधाना की बात करें वह बैटिंग में फेल साबित हुई। उन्होंने 13 गेंदों में 12 रन बनाए। जबकि कप्तान हरमनप्रीत भी महज 15 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मैयर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए जबकि लिया ताहुहू और ईडन कार्सन ने क्रमश: तीन और दो विकेट चटकाए। अमेलिया केर ने भी एक विकेट नाम किए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड महिला टीम का पिछले लगातार 10 टी20 इंटरनेशनल मैच हारने का स्ट्रीक भी खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बड़ा झटका, चोटिल हुई ये स्टार गेंदबाज; मैदान से ले जाना पड़ा बाहर

टैग:

श्रेणी:: महिला टी20 विश्व कप 2024 वीडियो स्मृति मंधाना

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।