बीते सप्ताह क्रिकेट से जुड़ी कई बड़ी खबरों ने सुर्खियां बटोरी। लिस्ट में सबसे आगे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संयुक्त अरब अमीरात में आगाज होना है। इसके अलावा मुंबई के ईरानी कप जीतने जैसी खबरों ने भी फैंस का ध्यान खींचा है। आईए इस सप्ताह की टॉप खबरों पर एक नजर डालते हैं।
वर्ल्ड कप की शुरूआत
महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत यूएई में हो चुकी है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडियन टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। अब अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है, जहाँ टीम इंडिया वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।
आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए नए नियमों का हुआ ऐलान
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने प्लेयर रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार, सभी टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें एक आरटीएम भी शामिल है। इसके अलावा बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों के पर्स में 20 करोड़ रुपए की भी बढ़ोतरी की है। अब 100 की बजाय सभी फ्रेंचाइजी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर 120 करोड़ रूपए खर्च कर सकती है। इसके अलावा अनकैप्ड प्लेयर नियम की भी वापसी हुई है जिसके तहत अगर कोई भारतीय खिलाड़ी पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा है, तो उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा।
मुबंई ने जीता ईरानी कप
That Winning Feeling! 👏 👏
Congratulations to the @ajinkyarahane88-led Mumbai on their #IraniCup triumph 🙌 🙌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/1h1kAXLCHR
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2024
मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ईरानी कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें 27 साल के बाद मुंबई ने ये खिताब जीता है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहली पारी में सरफराज खान के 222 रनों की बदौलत 527 रन बना डाले। जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम अभिमन्यु ईश्वरन के 191 की बदौलत 416 रन बना पाई। जबकि, मुंबई ने दूसरी पारी ने आठ विकेट के नुकसान पर 329 रन बना दिए और 400 से ज्यादा रनों की लीड ले ली। भले ही मैच ड्रॉ हुआ लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त की वजह से मुंबई को विजेता घोषित कर दिया गया।
बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी
बीते सप्ताह पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई। बाबर आजम ने दूसरी बार अपनी व्हाइट बॉल कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। बाबर का कहना है कि वो अब अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी अगले व्हाइट बॉल की घोषणा नहीं की है।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं इस सीरीज से पहले इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट से न उबर पाने के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी संभालेंगे। पोप श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी इंग्लैंड के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।
टेस्ट के बाद अब टी20 की बारी
टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सफाया करने के बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले खेलेगी। पहला मैच 6 अक्टूबर को शाम 7 बजे से Gwalior में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की नजरें टी20I में भी दबदबा कायम रखने पर होगी।
टिम साउथी ने छोड़ी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी
न्यूजीलैंड से भी एक बड़ी खबर आई है। उनके टेस्ट कप्तान टिम साउथी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली बुरी हार के बाद लिया है। न्यूजीलैंड की टीम अब नए कप्तान टॉम लेथम की अगुवाई में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत 16 अक्तूबर से होने वाली है।
यह भी पढ़ें: इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय लड़की से की सगाई, अगले साल होगी शादी
राशिद खान ने रचाई शादी
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने हाल ही में शादी कर ली है। उनकी शादी काबुल में एक पारिवारिक समारोह में हुई, जिसमें अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी भी शामिल हुए।
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 2025 सीजन के लिए हुई नीलामी
साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025 सीजन के लिए नीलामी हाल ही में केप टाउन में हुई। दक्षिण अफ़्रीकी ओपनर रीजा हेंड्रिक्स पर सबसे बड़ी बोली लगी। एमआई केपटाउन ने उन्हें 2.08 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, तेम्बा बवूमा अनसोल्ड रहे, जो दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा किया
दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है, जबकि अभी एक मैच और खेला जाना बाकी है। पहला वनडे 139 रन से जीतने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में भी अपनी लय बरकरार रखी और 174 रन से जीत दर्ज की। प्रोटियाज ने बल्ले और गेंद दोनों से पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा, जिससे आयरलैंड के सामने आखिरी मुकाबले में अपनी लाज बचाने की चुनौती है।