• भारतीय एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम बड़े टूर्नामेंट में चैंपियन बन गई है।

  • इससे पहले जिंटा बतौर मालिक एक भी टाइटल नहीं जीत सकी थी।

प्रीति जिंटा का सपना हुआ पूरा, स्टार एक्ट्रेस की टीम बनी चैंपियन
प्रीति जिंटा (फोटो: ट्विटर)

भारतीय एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट का मालिकाना हक खरीदने के बाद सारी चीजें ठीक नहीं जा रही थी। आईपीएल में उनकी पंजाब किंग्स की ही बात करें तो ये टीम अभी तक एक भी बार टाइटल नहीं जीत सकी है। लेकिन, अब स्टार एक्ट्रेस की ही एक दूसरी टीम चैंपियन बन गई है।

दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) का खिताब सेंट लूसिया किंग्स ने जीत लिया है। जिंटा के अलावा नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पॉल के मालिकाना हक वाली इस टीम ने 7 अक्टूबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में गयाना वॉरियर्स को छह विकेट से हरा दिया। सेंट लूसिया के लिए यह पहला सीपीएल टाइटल है।

चूंकि, जिंटा की टीम चैंपियन बनी है, ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आखिरकार इस भारतीय एक्ट्रेस की टीम चैंपियन बन ही गई।

यह भी पढ़ें: ड्वेन ब्रावो ने रसेल को दिया गोल्डेन जूता, खुशी के मारे उछल पड़ा स्टार ऑलराउंडर; देखें वीडियो

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 138 रन ही बना पाई। ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 25 रनों का योगदान दिया। 12 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े। सेंट लूसिया के लिए नूर अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए।

जवाब में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में सेंट लूसिया ने 18.1 ओवर में ही 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। किंग्स फ्रेंचाइजी के लिए आरोन जोन्स ने 31 गेंदों में 48 रन की मैच जीताऊ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े। फाइनल में जबरदस्त पारी की बदौलत जोन्स को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। जबकि, अफगानिस्तान के नूर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

यह भी पढ़ें: CPL 2024 में अंपायर से भिड़े कीरोन पोलार्ड, गलत फैसला बनी वजह

टैग:

श्रेणी:: CPL 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।