भारतीय क्रिकेट में न सिर्फ खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा, बल्कि उनके एक्टिंग का भी कोई मुकाबला नहीं है। हाल ही में, भारत के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कपिल शर्मा शो में अपने मजेदार अंदाज से सबको हंसाया। इस एपिसोड में, सूर्यकुमार ने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारी।
दरअसल, बीते शनिवार, पांच अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा का एक नया एपिसोड रिलीज हुआ जो काफी ट्रेंड में बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार शो में सूर्या के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे बतौर मेहमान पहुंचे थे। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। शो के होस्ट कपिल ने एक गेम खेला जिसमें रोहित अपने हाथ में खिलाड़ियों के नाम लिखे हुए कार्ड्स पकड़े थे जिसे उन्हें सूर्या, अक्षर और दुबे की एक्टिंग के जरिए गेस करना था। कार्ड में एक नाम भज्जी का भी थी जिनकी एक्टिंग के लिए सूर्या सामने आए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जैसे ही हरभजन के गेंदबाजी एक्शन को दोहराया, तो उसे देखकर रोहित तुरंत पहचान गए कि किस खिलाड़ी की बात हो रही है। हालांकि, जिस तरीके से सूर्या ने एक्टिंग की, उसे देखकर हिटमैन के अलावा वहां मौजूद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सका।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के बाद कौन होगा भारत का टी20I कप्तान? सुरेश रैना ने किया खुलासा
कपिल शर्मा शो हमेशा से ही अपने कॉमेडी और मनोरंजन के लिए फेमस रहे हैं। ऐसे में सूर्यकुमार का यह अंदाज शो के मजेदार माहौल को और भी रोचक बना गया। वीडियो सामने के आने के बाद फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
देखें वीडियो:
Ye kya tha Surya bhau 😂🤣 o my god
@surya_14kumar @ImRo45 #SuryakumarYadav #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/gD8fDk1d3t— Atul (@MrAtulrao) October 6, 2024
वहीं, बताते चलें कि एपिसोड में कप्तान रोहित ने ये भी बताया कि टीम इंडिया कैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में सूर्या का कैच, पंत की अहम स्ट्रैटेजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। आप नेटफ्लिक्स पर पूरा वीडियो देख सकते हैं।