पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी फेल हो गए। मुल्तान टेस्ट की दोनों पारियों में वह सिर्फ 30 और 5 रन बना सके। चूंकि, मुल्तान स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल थी, लेकिन इसके बावजूद बाबर बड़ी खेलने में नाकाम रहे। लिहाजा, वह एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
मालूम हो कि बाबर को अक्सर छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाने के लिए ट्रोल किया जाता है। क्रिकेट फैंस उन्हें “जिम्बाबर” या सिर्फ “जिम्बू” कहकर चिढ़ाते हैं। एक बार तो पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान एक शख्स ने बाबर के सामने जिम्बाबर कह दिया था जिस वजह से ये स्टार बल्लेबाज काफी गुस्सा हो गया था। अब तो ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के क्रिकेटर भी बाबर को ट्रोल करने के लिए इसी उपनाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में वायरल हुए वीडियो में कुछ यही प्रतीत हुआ। दरअसल, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने लाइव मैच में ही जिम्बू कहकर बाबर का मजाक उड़ा दिया। हालांकि, वायरल वीडियो में ये सुनाई नहीं दे रहा है कि शाहीन असल में बोल क्या रहे हैं। यही वजह है कि शाहीन ने बाबर को चिढ़ाया या नहीं, हम इसका दावा नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘शाहीन अफरीदी के खिलाफ लॉबी कर रहे हैं बाबर आजम’, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने दिया चौंकाने वाला बयान
देखें वीडियो:
Shaheen Afridi to Babar Azam " zimbu zimbu zimbu zimbu zimbu " 😂😂 #shaheenafridi || #BabarAzam𓃵 || #PAKvENG || #PAKvsENG || #PakistanCricket $ZAAR pic.twitter.com/20bR0iGIff
— I'm_Jawed (@ImJawed14) October 10, 2024
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेहमान टीम ने अपने नाम कर लिया है। ओली पोप की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को पारी और 47 रन से शिकस्त दी है। इसी के साथ पहली पारी में 500 से ज्यादा बनाने के बावजूद पारी से हारने वाली ये पहली टीम बन गई है। मेजबान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे जिसके जवाब में हैरी ब्रूक के 317 रन और जो रूट के 262 की बदौलत इंग्लैंड ने 827 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 267 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पाकिस्तान को 220 रन पर ऑलआउट कर दिया।