• महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हार के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

  • हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया के पास अब भी टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी भारत की उम्मीदें जिंदा, जानिए कैसे अब भी वर्ल्ड के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया
महिला टी20 विश्व कप 2024 (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने करो या मरो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। रविवार, 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया को नौ रन से हरा दिया। इसी के साथ कंगारू टीम ने टूर्नामेंट में अपने 15 मैचों की जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। तो दूसरी ओर, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। हालांकि, भारत के पास अब भी टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है।

दरअसल, भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए किस्मत का साथ चाहिए। टीम इंडिया का टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाने का फैसला सोमवार, 14 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर निर्भर करता है। आईए जानते हैं कैसे?

अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराता है:

1. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 53 रन से अधिक अंतर से न जीते।

2. या पाकिस्तान 9.1 ओवर से बचे रहते लक्ष्य हासिल न करे।

अगर पाकिस्तान की टीम 53 रन से अधिक अंतर से जीतती है या 9.1 ओवर से पहले लक्ष्य का पीछा कर लेती है, तो ये टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, जिससे भारत और न्यूजीलैंड दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की पांच सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

दूसरी ओर, अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराता है तो इस स्थिति में किवी टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। जबकि, भारत और पाकिस्तान दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।

बता दें कि भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही थी। टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिस वजह से नेट रनरेट भी काफी नीचे गिर गया था। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर भारत ने वापसी जरूर की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार की वजह से ये टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। अब आगे का सफर महज भगवान भरोसे है।

यह भी पढ़ें: कौन सी टीम बनेगी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन? UAE की वुमेंस क्रिकेटर नताशा ने किया प्रेडिक्ट

टैग:

श्रेणी:: भारत महिला टी20 विश्व कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।