भारतीय टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने करो या मरो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। रविवार, 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया को नौ रन से हरा दिया। इसी के साथ कंगारू टीम ने टूर्नामेंट में अपने 15 मैचों की जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। तो दूसरी ओर, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। हालांकि, भारत के पास अब भी टॉप-4 में जगह बनाने का मौका है।
दरअसल, भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए किस्मत का साथ चाहिए। टीम इंडिया का टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाने का फैसला सोमवार, 14 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर निर्भर करता है। आईए जानते हैं कैसे?
अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराता है:
1. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 53 रन से अधिक अंतर से न जीते।
2. या पाकिस्तान 9.1 ओवर से बचे रहते लक्ष्य हासिल न करे।
अगर पाकिस्तान की टीम 53 रन से अधिक अंतर से जीतती है या 9.1 ओवर से पहले लक्ष्य का पीछा कर लेती है, तो ये टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, जिससे भारत और न्यूजीलैंड दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की पांच सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
दूसरी ओर, अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराता है तो इस स्थिति में किवी टीम सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी। जबकि, भारत और पाकिस्तान दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
बता दें कि भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही थी। टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिस वजह से नेट रनरेट भी काफी नीचे गिर गया था। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर भारत ने वापसी जरूर की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार की वजह से ये टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। अब आगे का सफर महज भगवान भरोसे है।