विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाने के बाद से सुर्खियों में हैं। हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में विकेटकीपर-बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बीच हाल ही में एक दिलचस्प बात निकल कर सामने आई है जिसका खुलासा खुद सैमसन ने किया है। सैमसन ने बताया कि एक मौके पर रोहित ने उनसे माफी मांगी थी, जो उनके लिए एक बेहद यादगार पल बन गया।
दरअसल, घटना 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दिन की है जब स्क्वाड में शामिल 29 वर्षीय बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। सैमसन ने इस घटना का जिक्र विमल कुमार के यू-ट्यूब चैनल पर अब किया है। सैमसन कहते हैं-
“टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले मेरे खेलने का मौका था, लेकिन टॉस के समय ये तय हुआ कि टीम उसी XI के साथ जाएगी, तो मैं थोड़ा निराश था। लेकिन तभी रोहित भैया, जो वार्म-अप कर रहे थे, मेरे पास आए और मुझसे बात करने लगे। मैंने कहा, ‘कोई बात नहीं भैया, हम फाइनल के बाद बात करेंगे।’
लेकिन उन्होंने अपने अनोखे अंदाज़ में कहा, ‘नहीं, तू अपने मन में मेरे बारे में कुछ कह रहा है।’ थोड़ी बातचीत के बाद मैंने कहा, ‘हाँ भैया, खिलाड़ी होने के नाते मैं इतने बड़े स्तर पर खेलना चाहता था, और मेरे दिल में हमेशा एक मलाल रहेगा कि मैं रोहित शर्मा जैसे कप्तान के नेतृत्व में फाइनल नहीं खेल सका।’
तब मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं कप्तान होता और रोहित भैया की जगह होता, तो मैं सिर्फ उन खिलाड़ियों के बारे में सोचता जो खेल रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देता। लेकिन इसके बजाय, उन्होंने फाइनल के टॉस से ठीक पहले 10 मिनट एक ऐसे खिलाड़ी के साथ बिताए जो खेल भी नहीं रहा था। तब मुझे महसूस हुआ कि इस इंसान में कुछ अलग ही खासियत है, और तब से उन्होंने मेरे दिल में एक जगह बना ली जो हमेशा के लिए रहेगी।”
Sanju Samson said- "There will always be a regret in my heart That i missed the final under a leader like Rohit Sharma". (vimal kumar YT) pic.twitter.com/88YCnan9oO
— Lorris (@lorris03) October 22, 2024
यह भी पढ़ें: जरूरतमंद खिलाड़ियों के लिए सालाना इतने करोड़ खर्च करते हैं संजू सैमसन; दरियादिली देख हैरान रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि हिटमैन की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीता था। इस मैच के साथ ही रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इन स्टार खिलाड़ियों के इस फॉर्मेट को छोड़ने की वजह से सैमसन को भारत की टी20आई टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं और ये खिलाड़ी इसका फायदा भी उठा रहा है।