श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे में मेजमान टीम ने बाजी मार ली। बारिश से प्रभावित मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी बना ली।
दूसरे वनडे में श्रीलंका के लिए जीत के हीरे रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा। दाएं हाथ के गेंदबाज ने मैच में शानदार बॉलिंग की। उन्होंने कुल फेंके 9 ओवर में महज 2.27 की इकॉनमी से 25 रन दिए और तीन विकेट भी झटका डाले। शानदार गेंदबाजी की वजह से तीक्षणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
🇱🇰🔥 Sri Lanka conquer the West Indies by 5 wickets in the 2nd ODI to take an unassailable 2-0 series lead! 💪 #SLvWI
What a performance by the boys! Let's hear your cheers in the comments below! 👇 pic.twitter.com/EwgSv42j6c
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 23, 2024
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने भारत में किया बड़ा इनवेस्ट, रकम जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
आपको बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला 50 की बजाय 44 ओवर का कर दिया गया था। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार 80 रनों की पारी खेली, जबकि गुड्डाकेश मोटी ने 50 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें तीक्षणा के अलावा वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट और कसुन फर्नांडो ने भी 3 विकेट लिए।
Our bowlers were on fire today! 🔥 #SLvWI pic.twitter.com/TbkYHdgfaa
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 23, 2024
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और वे 90 रनों पर 5 विकेट खो चुके थे। हालांकि, चरित असलंका ने 62 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। वेस्ट इंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिए (2-30), लेकिन वे श्रीलंका को रोकने में नाकाम रहे।
पल्लेकेले में ही खेले गए पहले वनडे में भी श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी। शुरूआती मुकाबले में भी असलंका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने मेहमान टीम को पांच विकेट से रौंद दिया था। सीरीज का आखिरी मैच महज औपचारिकता होने वाली है क्योंकि सीरीज पर पहले ही मेजबान ने कब्जा कर रखा है।