पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद न हो, ऐसा बेहद ही कम देखने को मिलता है। इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले गिलेस्पी ने एक बयान देकर साफ कर दिया कि उनका आधिकार छीन लिया गया है।
हेड कोच ने बताया कि पीसीबी ने उनसे टीम सेलेक्ट करने का अधिकार छीन लिया है। अब इसका फैसला नई सेलेक्शन कमेटी कर रही है। अब वह सिर्फ मैच के दिन की रणनीति के लिए कोच हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिलेस्पी ने बताया, “मैं अब केवल कोच रह गया हूं, जो मैच के दिन रणनीतियों पर काम करेगा। इसलिए मैं अन्य कामों के बारे में ना सोचकर केवल खिलाड़ी और उनके क्रिकेट को बेहतर करने पर ध्यान लगाऊंगा। पहले टेस्ट मैच के बाद PCB का दखल हुआ। यह तय हुआ कि एक नई चयन समिति मामलों पर सारे फैसले लेंगी। मुझे इसमें शामिल नहीं किया गया।”
Pakistan Head Coach Jason Gillespie said, "the PCB came after the match and told me that the new selection committee would be making decisions. I wasn't involved in the decision making. I'm now just the coach for the matchday strategy". pic.twitter.com/1wztvI7ymz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2024
यह भी पढ़ें: अपने दामाद के पाकिस्तान टीम से बाहर होने पर खुश हैं शाहिद अफरीदी! PCB का लिया पक्ष
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं। खबरों की मानें तो रावलपिंडी में खेले जा रहे तीसरे मैच टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी और कप्तान शान मसूद सिलेक्टर्स से मुलाकात करने वाले हैं।
आपको बता दें कि मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। मेजबान टीम पहली पारी में 550 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने के बावजूद मुकाबला पारी और 47 रन से हार गई थी। हालांकि, पाकिस्तान ने मुल्तान में ही खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 152 रन से जीत दर्ज की थी।