• भारत का इमर्जिंग एशिया कप में सफर समाप्त हो गया।

  • तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में एशियाई टीम से हार का सामना करना पड़ा।

फाइनल नहीं खेल पाएगा भारत, सेमीफाइनल मैच में एशियाई टीम से मिली शर्मनाक हार
भारत ए (फोटो: ट्विटर)

ओमान में इमर्जिंग एशिया कप 2024 खेला जा रहा है। एशियाई देशों के टी20 टूर्नामेंट में भारत-ए टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही। बीते 25 अक्टूबर को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को अफगानिस्तान ए के हाथों 20 रन से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही तिलक वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का एशिया कप में सफर समाप्त हो गया। दूसरी ओर, दरवेश रसूली की कप्तानी वाली अफगानी टीम ने खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया जहां उसका सामना श्रीलंका से होगा।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ए ने टॉप ऑर्डर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बना डाले। सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके अलावा जुबैद अकबरी ( 41 गेंदों में 64 रन) और करीम जनत ( 20 गेंदों में 41 रन) ने भी अहम पारियां खेली। भारत के लिए रासिख सलाम टॉप विकेट-टेकर रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 25 रन दिए और तीन विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: इस स्टार भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तान की फातिमा सना को दिया खूबसूरत गिफ्ट, साथ ही कह दी अपनी दिल की बात

जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 186 रन ही बना सकी। युवा बल्लेबाज रमनदीप सिंह ने अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। आठ चौके और दो छक्कों की मदद से रमनदीप ने 34 गेंदों में 64 रन की दमदार पारी खेली। आयुष बदोनी ने भी 24 गेंदों में 31 रन बनाए जो बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिहाज से काफी नहीं थे।

आपको बता दें कि भारत आखिरी बार 2013 में इमर्जिंग एशिया कप का चैंपियन बना था। उसके बाद से ये टीम एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। पिछले साल ये टीम फाइनल में जरूर गई थी, लेकिन पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, तस्वीर आई सामने; इस दिन से खेली जाएगी सीरीज

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।