बीते सप्ताह क्रिकेट से जुड़ी कई खबरों ने सुर्खियां बटोरी। इस लिस्ट में सबसे आगे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन रहा जिसका खिताब न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने नाम किया। आईए एक नजर साप्ताहिक क्रिकेट अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
किवी टीम ने जीता वर्ल्ड कप
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में किवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप टाईटल जीता। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली चौथी टीम बन गई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (छह बार विजेता), इंग्लैंड और वेस्टइंडीज शामिल है।
पिता बने सरफराज खान
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर सरफराज खान पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ रोमाना ने बीते 21 अक्टूबर की रात बेटे को जन्म दिया। अपने 27वें जन्मदिन से पहले सरफराज को यह प्यारा-सा गिफ्ट मिला। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी।
मुंबई की रणजी स्क्वाड से बाहर हुए शॉ
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को झटका लग गया है। युवा बल्लेबाज को आगामी रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया। शॉ की फॉर्म चिंता की विषय रही है। बताया जा रहा है कि फिटनेस और अनुशासन के खिलाफ आचरण करने की वजह से चीफ सेलेक्टर्स ने उनके खिलाफ ये बड़ा एक्शन लिया।
भारतीय टीम ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रन के छोटे स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ये भारत का घरेलू सरजमीं पर सबसे लोवेस्ट स्कोर है। न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने ठोक डाली सबसे तेज डबल सेंचुरी
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज चाड बोवेस ने 23 अक्टूबर को सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। युवा बल्लेबाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में कैंटरबरी और ओटागो के बीच फोर्ड ट्रॉफी मुकाबले में सिर्फ 103 गेंदों में ही अपनी डबल सेंचुरी ठोक डाली। बोवेस ने महज 53 गेंदों में पहले तो अपना शतक पूरा किया और फिर कुछ और गेंदें खेलकर दोहरा शतक भी जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 110 गेंद खेले जिसमें 27 चौके और सात छक्के की मदद से 205 रन की आतिशी पारी खेली।
वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड को मिला नया वनडे कप्तान
लियाम लिविंगस्टोन को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। जोस बटलर को पिंडली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर होना पड़ा है। इस झटके ने लिविंगस्टोन के लिए इस साल टीम के छठे कप्तान के रूप में कमान संभालने का रास्ता साफ कर दिया।
अश्विन ने हासिल कर ली शानदार उपलब्धि
भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार 24 अक्टूबर को इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान अश्विन ने अपने 104वें टेस्ट में तीन अहम विकेट लिए और खुद को दुनिया के दमदार स्पिनर्स की लिस्ट में अपनी विरासत को और मजबूत कर लिया।
भारत ने वनडे सीरीज में की शानदार शुरूआत
भारत और किवी वुमेंस टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बाजी मार ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने मेहमानों को 59 रनों से रौंद दिया।
यह भी पढ़ें: ‘इनके जैसा आलसी इंसान नहीं देखा’, हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा खुलासा
जिम्बाब्वे ने बना दिया सर्वाधिक टोटल
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। इस टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 344 रन बनाकर सबसे बड़ा टोटल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गाम्बिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में सिकंदर रजा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 133 रन बनाए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर से हटाया बैन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके ऊपर लगाए गए आजीवन कप्तानी के बैन को हटा दिया है। जिसका मतलब है कि अब वह बिग बैश लीग में अपनी टीम सिडनी थंडर की कप्तानी करने के लिए पात्र हो गए हैं। वॉर्नर ने इस महीने की शुरुआत में तीन सदस्यीय पैनल के सामने अपना मामला पेश किया था जिसने पाया कि 37 वर्षीय वॉर्नर ने बैन को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए सभी मानदंडों को पूरा किया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर के अंत में शुरू होने होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे, जबकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके डिप्टी होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।