• वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया।

  • तीन साल बाद वनडे खेलने उतरे स्टार बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक जड़ दिया।

9 चौके और 4 छक्के, तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए इस स्टार बल्लेबाज ने मचा दिया धमाल; आप भी देखें वीडियो
एविन लुईस (फोटो: ट्विटर)

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है। मेजबान श्रीलंका ने भले ही 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पल्लेकेले के मैदान पर खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी। इसी के साथ 19 साल के लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में वनडे मुकाबला जीतने का कारनामा भी कर दिखाया।

खासतौर पर तीसरा मैच उस धाकड़ बल्लेबाज के लिए यागदार बन गया जिसकी करीब तीन साल कैरेबियाई वनडे टीम में वापसी हुई थी। हम बात कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज एविन लुईस की। बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने तीन साल बाद खेले अपने पहले वनडे मैच में ही तबाही मचा दी। लुईस ने मिले मौके का फायदा उठाते हुए महज 61 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेली डाली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

देखें वीडियो:

लुईस वनडे में वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं, 2019 में क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों में यह कारनामा किया था। अब लुईस भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को आइडल मानती हैं अमेरिका क्रिकेट टीम की कप्तान, बताया क्या बनाती है उन्हें खास

बता दें कि बारिश की वजह से मुकाबला 50 ओवर की बजाय 23-23 ओवर का हो सका। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और पथुम निसांका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56-56 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने 20 रन देकर 1 विकेट लिया।

डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से मेहमान टीम को 23 ओवर में 195 रनों का टारगेट मिला जो लुईस की शानदार शतकीय पारी के आगे बौना साबित हुआ। वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 50 रन बनाकर लुईस का अच्छा साथ दिया। श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने 39 रन देकर 1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी पर लगाया 20 साल का बैन, ये शर्मनाक हरकत बनी वजह

टैग:

श्रेणी:: एविन लुईस वीडियो वेस्टइंडीज

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।