• भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के पिता ने राजनीति में कदम रख दिया है।

  • किशन फिलहाल भारत-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं।

ईशान किशन के पिता की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी में हुए शामिल
ईशान किशन (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट टीम से करीब एक साल से बाहर चल रहे ईशान किशन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज किशन के पिता राजनीति में कदम रख चुके हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से भारतीय क्रिकेटर के फैंस ये जानने को उत्सुक हैं उनके पिता ने कौन सी पार्टी ज्वाइन की है।

सबसे पहले जान लीजिए कि किशन के पिता का नाम प्रणव पांडे है। लोकसत्ता के अनुसार, भारतीय खिलाड़ी के पिता पेशे से बिल्डर हैं और अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं। उनका पटना में एक मेडिकल स्टोर भी है। इशान के पिता नवादा में पले-बढ़े और वहीं उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई।

ishan kishan, Pranav Pandey
पिता प्रणव पांडे के साथ ईशान किशन (फोटो: ट्विटर)

किशन के पिता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए। इस मौके पर स्टार क्रिकेटर के पिता ने कहा, “मैं पार्टी का सिपाही हूं और इसे मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा।” इससे पहले जेडीयू के सांसद संजय झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान उनके पार्टी में शामिल होने की जानकारी शेयर की थी।

जेडीयू नेता ने कहा, “प्रणव पांडे मुख्यमंत्री जी के प्रति आस्था के कारण हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो रहे हैं… इससे काफी मजबूती मिलेगी, खास तौर पर मगध में। वे भारतीय क्रिकेटर इशान किशन के पिता हैं, जो बिहार के बड़े क्रिकेटर हैं।” बता दें कि इशान घरेलू क्रिकेट में झारखंड को रेप्रेजेंट करते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘1000 रन भी बना ले तो भी वो दूसरा ऑप्शन ही रहेगा’ ईशान किशन को लेकर पाकिस्तान से आया चौंकाने वाला बयान

ऑस्ट्रेलिया में हैं किशन

करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे किशन को घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलने का फायदा मिला है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज के लिए भारत-ए की टीम में बतौर विकेटकीपर चुना गया है। इसके लिए वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले अपने परिवार के सदस्यों से मिलते हुए नजर आए थे।

किशन रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए के लिए खेलेंगे। पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। बता दें कि किशन पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक ब्रेक लेकर भारत लौट आए थे और तब से सीनियर भारतीय टीम से बाहर हैं। इस साल की शुरुआत में BCCI ने उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया था। क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि फिट होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से उनपर कार्रवाई की गई थी।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने पूरी टीम के सामने हूबहू उतारी विराट की नकल, किंग कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो

टैग:

श्रेणी:: ईशान किशन भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।