भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्वीन कही जाने वाली स्मृति मंधाना ने फॉर्म में दमदार वापसी की है। बीते 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मैच में स्मृति ने शानदार शतक जड़कर सभी को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का एक बार फिर मुरीद बना लिया।
बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति ने रन चेज में अपना दमखम दिखाते हुए 122 गेंदों में 100 रन की दमदार पारी। इस दौरान उन्होंने कुल आठ चौके लगाए। स्टार बल्लेबाज की इस शतकीय पारी में उनका आत्मविश्वास और धैर्य साफ नजर आया। उन्होंने मैदान के चारों-तरफ कई दमदार शॉट्स खेले जिसमें खासकर कुछ बेहद खूबसूरत कवर ड्राइव्स भी शामिल थे। स्मृति की पारी का वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो:
That HUNDRED Feeling 💯🤗
Live – https://t.co/pSVaIW4Deg#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/61zSBcOQ2H
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 29, 2024
Timing and composure ft. Vice-Captain @mandhana_smriti ✨👏
Live – https://t.co/pSVaIW4Deg#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/iNiZ2Odgpw
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 29, 2024
आपको बता दें कि स्मृति का पिछले कुछ समय से फॉर्म गिर गया था। हाल ही में खत्म हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप की ही बात करें तो वह खेले चार मैचों में 18.75 की औसत से कुल 75 रन ही बना सकी। भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी।
यह भी पढ़ें: इस कैफे की मालकिन है स्मृति मंधाना, क्रिकेट की यादों को ताजा करने के साथ लज़ीज खाने का स्वाद लेने के लिए लोगों की लगती है खूब भीड़
भारत ने अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 232 रन ही बना सकी, जिसमें ब्रूक हॉलिडे ने 86 रन की सर्वाधिक पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए।
233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन स्मृति के शानदार शतक ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 59 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत ने 44.2 ओवरों में ही चार विकेट खोकर 236 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया।