क्रिकेट जितना रोमांचक है उतना ही खतरनाक खेल भी है। फिलिप ह्यूज की घटना तो सभी की यादों में आज भी तरोताजा में जब इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जान एक बाउंसर ने ली थी। हेलमेट पर लगी एक तेज गेंद ने उनका जीवन खत्म कर दिया था। एक ऐसी ही खतरनाक घटना ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जा रही वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL 2024) में देखने को मिली है।
दरअसल, Adelaide Strikers और Sydney Sixers के बीच मैच में विकेटकीपर के आंख पर तेज गेंद लग गई। सिडनी की बैटिंग के दौरान चौथे ओवर में डार्सी ब्राउन गेंदबाजी कर रही थीं। उनकी पांचवी गेंद पर बल्लेबाज शॉट खेलने से चूक गई, और गेंद सीधे विकेटकीपर ब्रिजेट पैटर्सन के पास गई, लेकिन गेंद उनके पास पहुंचने से पहले एक टप्पा खाकर उछली और उनकी आंख और सिर के पास लग गई।
चूंकि, पैटर्सन ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, लिहाजा गेंद लगते ही वह मैदान पर गिर पड़ीं। वह दर्द में दिखी जिसकी वजह से उन्हें तुरंत इलाज के लिए बाहर ले जाया गया। हादसे ने फैंस और खिलाड़ियों को भी चौंका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे देखकर काफी हैरान हैं।
देखें वीडियो:
Thoughts are with Bridget Patterson after copping this nasty blow 🙏 #WBBL10 pic.twitter.com/4Yc1hWSmUD
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) October 29, 2024
यह भी पढ़ें: जब KBC में पूछा गया 50 लाख के लिए क्रिकेट से जुड़ा सवाल, कंटेस्टेंट के पास नहीं था जवाब
इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज पैटर्सन ने बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने मैच में ऐडिलेड के लिए सर्वाधिक 44 रन बनाए। 32 गेंदों में अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का जड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऐडिलेस ने बोर्ड पर 171 रन टांग दिए।
जवाब में सिडनी की टीम के लिए कप्तान एलिसे पेरी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 28 गेंदों में 11 चौके लगाकर 54 रन की पारी खेली, जबकि सराह ब्राइस ने उनका साथ देते हुए 44 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों की शानदार पारियों के बावजूद सिडनी जीत हासिल नहीं कर पाई और 9 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। इस प्रकार एडिलेड ने 11 रन से मैच जीत लिया।