मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान मैदान में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली मैच के दौरान बॉलीवुड के सुपरहिट गाने पर थिरकते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, विराट स्लिप में फिल्डिंग कर रहे थे। इस दौरान स्टैंड्स में बैठे दो फैंस अनिल कपूर की फिल्म का सॉन्ग ‘माय नेम इज लखन’ गाना शुरू कर देते हैं। जैसे ही सुपरहिट गाने की आवाज स्टार बल्लेबाज के कानों को पड़ी वह खुद को रोक नहीं सके और अपने डांस मूव्स से फैंस को खुश कर दिया। विराट की इन हरकतों ने फैंस के लुत्फ उठाते हुए माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। विराट का यह मजेदार और मनोरंजक अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स का खूब पसंद आ रहा है। तभी तो वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है।
देखें वीडियो:
Virat Kohli dancing when fans singing "My Name is Lakhan" song at Wankhede. 😀
– King Kohli, Absolute Blockbuster Character. ❤️pic.twitter.com/shPEX610Oi
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 1, 2024
पहली पारी में रन आउट हुए विराट
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी विराट बड़ी पारी नहीं खेल सके। टीम को जब स्थिरता देने की जरूरत थी तब ये स्टार बल्लेबाज बेहद की गैर-जिम्मेदराना तरीके से रनआउट हो गया। वह 6 गेंदों में महज चार बनाकर पवेलियन लौट गए जिसमें एक चौका शामिल था।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स तो एमएस धोनी भी पीछे नहीं, जानें भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने कितना चुकाया टैक्स
मुंबई टेस्ट के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने तहस-नहस कर दिया। जडेजा ने 22 ओवरों में 55 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि सुंदर ने 18.4 ओवरों में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन बना सकी जिसमें उनकी पारी में मुख्य योगदान देने वाले बल्लेबाज रहे डैरिल मिचेल (82), विल यंग (71) और टॉम लैथम (28)।
भारत ने अपनी पहली पारी में 86 रन पर चार विकेट खो दिए हैं। यशस्वी जायसवाल (30) और रोहित शर्मा (18) ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। विराट सस्ते में आउट हुए जबकि नाइट वॉचमैन के रूप में आए मोहम्मद सिराज बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल (31*) और ऋषभ पंत (1*) क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड के लिए अजाज पटेल ने अब तक 7 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए हैं जबकि, मैट हेनरी ने भी एक अहम विकेट चटकाया।