आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नजदीक आता जा रहा है जो 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा। इससे पहले सभी आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल की सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से पहले अपने पांच स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया जबकि कई धुरंधरों को रिलीज कर दिया। इनमें से एक बड़ा नाम है अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का। चूंकि, इस टीम ने नबी को रिलीज कर दिया है, ऐसे में वह इस सीजन के ऑक्शन में ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे। खास बात ये है कि मुंबई द्वारा रिलीज किए जाने के कुछ दिन बाद ही उन्होंने धमाकेदार पारी खेल अफगानिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
बीते 6 नवंबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई। शारजाह में खेले गए पहले मैच में अफगानिस्तान ने 92 रनों से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उन्होंने अपना पहला विकेट खो दिया।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान बना इमर्जिंग एशिया कप 2024 का चैंपियन, युवा खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से किया सेलिब्रेट
गुरबाज को तस्कीन अहमद ने 5 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद भी विकेट गिरते रहे, लेकिन हसमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रनों की अहम पारी खेल पारी को संभाला। अंत में नबी ने 79 गेंदों में 84 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 235 रनों तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने चार-चार विकेट चटकाए।
Mohammad Nabi guides Afghanistan to a competitive total
Scorecard ➡ https://t.co/ZZoKDV4K9n#AFGvBAN #ODI #cricket pic.twitter.com/yqGSWUyTMU
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) November 6, 2024
जवाब में बांग्लादेश की पारी रन चेज में काफी अच्छी जा रही थी। एक समय इस टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 132 रन था और जीत की ओर बढ़ रही थी। हालांकि, बीच रास्ते में आ गए अल्लाह गजनफर। युवा स्पिनर ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 30 रन देकर पाच विकेट झटके और बांग्लादेश की पारी को 143 रन पर ही समाप्त कर दिया। बांग्लादेश की पूरी टीम 34.3 ही खेल सकी। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।