भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर के बेटे से जुड़ी खबरों से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है। इसकी वजह ये है कि उनके बेटा आर्यन ने अपनी पहचान बदल ली है। आसान शब्दों में कहें तो बांगर का बेटा आर्यन लड़का से अब लड़की बन चुका है।
बता दें कि आर्यन ने 10 महीने पहले हार्मोनल रिप्लेसमेंट सर्जरी (HRT) करवाई थी। आर्यन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील साझा की थी, जिसमें उन्होंने 10 महीनें ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी को शेयर की थी। चूंकि, वह लड़की बन चुके हैं, ऐसे में उन्होंने अपना नाम ‘आर्यन’ से बदलकर ‘अनाया’ रख लिया है। अनाया ने इस बदलाव को न सिर्फ अपने जीवन का एक अहम हिस्सा माना है, बल्कि इसे एक नई पहचान की शुरुआत के रूप में भी देखा है।
Sanjay Bangar's son undergoes harmone replacement surgery.
Aryan becomes Anaya!
Have a look at Ananya's instagram post!#Cricket #CricketTwitter #SanjayBangar pic.twitter.com/esePJjf4Ua
— Amit T (@amittalwalkar) November 10, 2024
लड़की बनने की कहानी को शेयर करते हुए अनाया ने कहा, “खेल के अलावा, मेरी एक और यात्रा भी थी। यह आत्म-खोज और कई चुनौतियों से भरी हुई थी। अपने असली रूप को अपनाने का मतलब था कठिन फैसले लेना, अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना और अपने सच्चे अस्तित्व के लिए खड़ा होना, चाहे वह कितना भी मुश्किल क्यों न हो। आज मुझे गर्व है कि मैं उस खेल का हिस्सा हूं जिसे मैं किसी भी स्तर पर, एक खिलाड़ी और अपने सच्चे रूप में प्यार करता हूं। यह सफर आसान नहीं था, लेकिन अपने असली अस्तित्व को पाना मेरी सबसे बड़ी जीत है।”
यह भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन की क्या रही वजह? पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रीति डिमरी ने अपने करियर सहित टीम के प्रदर्शन पर दी बेबाक राय
अनाया फिलहाल, इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहती है। आपको बता दें कि बंगार की तरह, वह भी एक क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस्लाम जिमखाना क्लब के लिए खेला है। इसके अलावा, वे इंग्लैंड में लीसेस्टरशायर के हिन्कले क्रिकेट क्लब के लिए भी खेल चुकी हैं।
हालांकि, नवंबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साफ कर दिया था ट्रांसजेंडर एथलीट अब महिला क्रिकेट में नहीं खेल सकते। इंस्टाग्राम पर अनाया ने भी एक लंबा पोस्ट लिखकर आईसीसी के नए नियम पर अपनी निराशा जताई थी।