इन दिनों भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रहे संजय बांगर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसकी वजह है उनका बेटा आर्यन जो अब लड़का से अब लड़की बन चुका है। अब उसने अपना नाम अनाया बांगर रख लिया है। बांगर के बेटे ने 10 महीने पहले हार्मोनल रिप्लेसमेंट सर्जरी (HRT) करवाई थी। हाल ही में उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील शेयर कर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की जर्नी बताई थी।
आपको जानकार हैरानी होगी कि बांगर का बेटा ही नहीं बल्कि एक और क्रिकेटर भी लिंग परिवर्तन करा चुका है। यानि लड़का से लड़की बना चुका है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि उसका करियर बर्बाद हो गया।
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कनाडा का खिलाड़ी है और उसका नाम डैनिएल मैक्गाहे है। कनाडा के लिए छह टी20 मैच खेल चुके डैनिएल ने 19.66 की औसत 118 रन बनाए थे। उन्होंने साल 2020 में अपनी सर्जरी कराई थी जिसकी वजह से उनकी बॉडी में हार्मोनल बदलाव आए गए और वह ट्रांसजेंडर वुमेन बन गए। हालांकि, आईसीसी द्वारा ट्रांसजेंडर वुमेन के खेलने पर बैन लगाने के बाद, 29 साल की डेनिएल ने अपने करियर को खत्म करने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: तीन क्रिकेट स्टेडियम जहां खेले गए हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच, देखें लिस्ट
उन्होंने लिखा, “आईसीसी के फैसले के बाद, भारी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि मेरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो गया है।” हालांकि, डैनिएल ने कहा कि वह खेलों में ट्रांसजेंडर महिलाओं की समानता के लिए लड़ना जारी रखेंगी।
चूंकि, लड़का से लड़की बनने की वजह से कनाडाई खिलाड़ी का करियर खत्म हो गया, ऐसे में बांगर के बेटे आर्यन (अब अनाया) के क्रिकेट करियर को लेकर सवाल पैदा होने शुरू हो गए हैं। हालांकि, अनाया अभी तक केवल लोकल क्रिकेट ही खेल सकी हैं, ऐसे में उनके करियर को लेकर अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी।