अफगानिस्तान के विस्फोटक ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है। सचिन के लंबे समय से बने रिकॉर्ड को गुरबाज ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से ध्वस्त कर दिया और अब वह चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
दरअसल, दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शतक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया। इस शतक के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में आठ शतक बनाने का कारनामा कर दिखाया है और वह क्रिकेट जगत के उन चुनिंदा दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इतनी कम उम्र में आठ शतक बनाए हैं।
8th ODI Hundred for @RGurbaz_21, his 3rd against @BCBtigers and his 3rd in Sharjah! 💯💯
Terrific knock, Gurbaza! 🔥#AfghanAtalan | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/4p7Ru9gzKK
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 11, 2024
गुरबाज ने अपना आठवां शतक 22 साल और 349 दिन की उम्र में बना दिया। सबसे कम उम्र में वनडे शतक जड़ने के मामले में उन्होंने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने अपना आठवां वनडे शतक 22 साल और 357 दिन की उम्र में बनाया था। इसी के साथ गुरबाज सबसे कम उम्र में आठ वनडे शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक टॉप पर हैं। पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी ने आठ वनडे शतक महज 22 साल और 312 दिन की उम्र में बनाए थे। इसके अलावा विराट कोहली (23 साल और 27 दिन) और बाबर आजम (23 साल और 280 दिन) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: जब स्टार बांग्लादेशी खिलाड़ी पर आई मुसीबत, मदद को आगे आए शाहरूख खान; अब क्रिकेटर ने किया खुलासा
मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए, जिसमें महमूदुल्लाह ने 98 रन और मेहदी हसन मिराज ने 66 रन की अहम पारियां खेली। हालांकि, बांग्लादेश के बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई की कड़ी गेंदबाजी का सामना करना पड़ा, जिन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट लिए।
अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने शानदार शतक बनाते हुए 101 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे। उनके अलावा ओमरजई ने नाबाद रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अफगानिस्तान ने 48.2 ओवर में 246 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नाहिद राणा ने बांग्लादेश के लिए 40 रन देकर 2 विकेट झटके।