भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ साल पहले ही संन्यास का ऐलान करने वाले पार्थिव के करियर में नया मोड़ आया है। खबर ये है कि अब वह आईपीएल में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे। जी हां आपने सही पढ़ा। इसकी वजह ये है कि गुजरात टाइंटस ने उन्होंने आगामी सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया है।
दरअसल, आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले गुजरात ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव को अपने बैटिंग और असिस्टेंट कोच के रूप में नियुक्त किया है। इस भूमिका में पार्थिव ने गैरी कर्स्टन की जगह ली है, जो पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के कोच बनने के बाद फ्रेंचाइजी से अलग हो गए थे। हालांकि, कर्स्टन ने हाल ही में पाकिस्तान टीम की कोचिंग से खुद को अलग कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर के बेटे ने बदली पहचान, लड़का से बना लड़की; देखें वीडियो
2022 की आईपीएल चैंपियन टीम गुजरात ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर का अपनी फ्रेंचाइजी में स्वागत किया है। एक बयान में इस फ्रेंचाइजी ने कहा, “गुजरात टाइटंस को पार्थिव पटेल को असिस्टेंट और बैटिंग कोच के रूप में नियुक्त करने की खुशी है। 17 साल के बेहतरीन करियर के साथ पार्थिव अपने अनुभव और ज्ञान को टीम में लेकर आ रहे हैं। आगामी आईपीएल सीजन की तैयारी करते हुए, पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीतियों की समझ हमारे खिलाड़ियों के कौशल को निखारने में अहम भूमिका निभाएगी। क्रिकेट की गहरी समझ और युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले पार्थिव हमारे कोचिंग स्टाफ को और मजबूत करेंगे और खिलाड़ी विकास और प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”
Aapdo Gujju chhokro Parthiv Patel joins Gujarat Titans as Assistant and Batting Coach! 🏏🤩#AavaDe | @parthiv9 pic.twitter.com/HFWvgqJR8t
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 13, 2024
बता दें कि पार्थिव एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए कई सालों तक खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में भी कई टीमों को रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जिसके बाद से वह कमेंट्री पैनल में नजर आए हैं। हाल ही में पार्थिव मुंबई इंडियंस के साथ बतौर टैलेंट स्काउट जुड़े थे। मुंबई के लिए उनका अनुभव शानदार रहा है, और अब वह गुजरात के बल्लेबाजों को कोचिंग देने के लिए तैयार हैं।