भारत के घरेलू क्रिकेट कैलेंडर का सबसे बड़ा और रोमांचक टी20 टूर्नामेंट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) लौट आया है। ये घरेलू टूर्नामेंट एक बार फिर से क्रिकेट फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है। रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार समेत कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। ऐसे में आपके मन में सबसे पहला सवाल ये आया होगा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरूआत कब से हो रही है, कौन सी टीमें भाग ले रही है, किस चैनल पर लाइव देख पाएंगे वगैरह-वगैरह। आज हम आपको टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी देंगे।
दरअसल, SMAT 2024 की शुरूआत, 23 नवंबर 2024 को होने वाली है। घरेलू टी20 टूर्नामेंट का समापन 15 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ होगा जो कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। जबकि लीग स्टेज के मुकाबले पांच वेन्यू पर खेले जाएंगे जिसमें विशाखापट्टनम, इंदौर, मुंबई, राजकोट और हैदराबाद शामिल है। लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की बात करें तो जियो सिनेमा पर टूर्नामेंट को फ्री में लाइव देख जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: 9 साल बाद स्टार भारतीय स्पिनर की CSK में होगी वापसी? आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी लगा सकती है बोली
कितने टीमें भाग ले रही हैं?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पांच ग्रुप्स में बांटा गया है। आइए जानते हैं किस टीम को कौन से ग्रुप में रखा गया है।
ग्रुप ए- बंगाल, पंजाब, बिहार, राजस्थान, हैदराबाद, मेघालय, मध्य प्रदेश और मिजोरम।
ग्रुप बी- बारोडा, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु,उत्तराखंड, सौराष्ट्र, सिक्किम और त्रिपुरा।
ग्रुप सी- अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और झारखंड।
ग्रप डी- असम, रेलवे, चंडीगढ़, पुदुचेरी, विदर्भ, ओडिशा और छत्तीसगढ़।
ग्रुप ई- गोवा, मुंबई, केरल, सर्विसेज, महाराष्ट्र, नागालैंड और आंध्र।
बताते चलें कि पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 16 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023 तक हुआ था। घरेलू टी20 टूर्नामेंट के 16वें सीजन में पंजाब ने खिताब पर कब्जा किया था। इस टीम ने फाइनल में बड़ौदा को 20 रन से हराकर अपना पहला टाइटल जीता। इस बार पंजाब की नजरें टाइटल डिफेंड करने पर होगी।