आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन बेहद करीब है। इसका आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी थी। मेगा ऑक्शन से पहले आई सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम थे। इसमें एक नाम दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का था। इस फ्रेंचाइजी ने पंत को रिटेन नहीं किया। लिहाजा, सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लग रही हैं जिसमें एक कारण पैसों को लेकर मतभेद बताया गया।
अब हाल ही में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस अलगाव पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि शायद दिल्ली और पंत के बीच रिटेंशन फीस को लेकर सहमति नहीं बन पाई। फिर क्या था, ये सुनने के बाद पंत से रहा नहीं गया और गावस्कर को जवाब देते हुए कह दिया कि उनके फ्रेंचाइजी से अलग होने की वजह पैसा बिल्कुल भी नहीं हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में गावस्कर कहते हैं, “जब किसी खिलाड़ी को रिटेन करना होता है, तो फ्रेंचाइज़ी और खिलाड़ी के बीच फीस को लेकर बातचीत होती है, जैसा कि आमतौर पर होता है। कुछ खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइज़ी ने रिटेन किया है और उन्हें रिटेंशन फीस से ज्यादा पैसे मिले हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि इस पर कोई असहमति हो सकती है। लेकिन मेरी राय है कि दिल्ली पंत को अपनी टीम में वापस चाहती है।” जवाब में पंत ने ट्विटर पर ही जवाब देते हुए लिखा, “मेरी रिटेंशन पैसों के बारे में नहीं थी, यह मैं बिल्कुल कह सकता हूं।
My retention wasn’t about the money for sure that I can say 🤍
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 19, 2024
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा की शतकीय पारी को देख खुशी के मारे झूम उठीं रितिका सजदेह, खास अंदाज में युवा खिलाड़ी को दी बधाई
बता दें कि दिल्ली ने ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया। अक्षर पटेल (16.5 करोड़), कुलदीप यादव (13.5 करोड़ रुपये) और ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा, एक अनकैप्ड विकेटकीपर अभिषेक परोले को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया।
अंत में बताते चलें कि हाल ही में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने गावस्कर के एक कमेंट पर असहमति जताई थी जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में रोहित की जगह किसी और कप्तान बनाने की बात कही थी। इससे पहले पहले अनुष्का शर्मा भी दिग्गज खिलाड़ी के दिए बयान के बाद उन्हें जवाब दे चुकी हैं।