अबू धाबी T10 लीग 2024 की शुरूआत 21 नवंबर को हो चुकी है जो दो दिसंबर तक खेला जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात मे ये लीग आगाज होते ही विवादों में आ गया है। इसकी वजह एक तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई नो बॉल है जिसने फिक्सिंग के आरोपों को जन्म दिया है।
दरअसल, अबू धाबी T10 लीग में मॉरिसविले सैंप आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच मैच के दौरान एक बड़ी घटना देखने को मिली। घटना तब हुई जब न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स 136 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। सैंप आर्मी के लिए चौथा ओवर फेंकते हुए UAE के तेज गेंदबाज हजरत बिलाल ने अपनी पांचवीं गेंद पर एक बड़ी नो-बॉल फेंकी। यह नो-बॉल इतनी बड़ी थी कि गेंदबाज का पैर क्रीज से लगभग एक फुट आगे था। यह देखकर सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।
Hazrat Bilal wouldn't want to look at that again!🫣
What's the biggest No-Ball you've ever seen in cricket?#ADT10onFanCode pic.twitter.com/Qfinycb2xU
— FanCode (@FanCode) November 22, 2024
यह भी पढ़ें: ‘अंपायरों के साथ दोस्ती करने से हक में मिलता है फैसला’, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
नो-बॉल के बाद फ्री हिट मिली जिसका फायदा उठाते हुए क्रीज पर मौजूद डोनावन फरेरा ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का मार दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने फैंस और खिलाड़ियों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया। कई पूर्व खिलाड़ी इस नो बॉल पर अपनी राय दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि क्या इस नो-बॉल पर सही तरीके से फ्री हिट दी गई थी।
The @AbudhabiT10 league 😂😂😂 was this a free hit?? pic.twitter.com/EvpHkrKuKx
— David Warner (@davidwarner31) November 22, 2024
मैच फिक्सिंग के आरोप?
बताते चलें कि बिलाल द्वारा फेंकी गई नो बॉल के बाद मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। हालांकि, इस घटना को लेकर अभी तक लीग के ऑफिशियल्स का बयान सामने नहीं आया है। बहरहाल, ये पहला मौका नहीं है कि अबू धाबी T10 लीग विवादों में घिरा है। इससे पहले भी इस लीग में फिक्सिंग के मामले सामने आ चुके हैं। 2021 में तो पुणे डेविल्स के बल्लेबाजी कोच अशर जैदी को तो फिक्सिंग के मामले में पांच साल का बैन लगाया गया था। इसके अलावा टीम के मालिकों को भी दो साल के लिए लीग से बैन किया जा चुका है।