आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हुई हैं। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले ऑक्शन से पहले जियो सिनेमा ने मॉक ऑक्शन का आयोजन किया। इसमें भारत के स्टार खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई। आईए जानते हैं स्टार खिलाड़ियों को किस टीम ने कितने में खरीदा।
बता दें कि मॉक ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र रहे ऋषभ पंत। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए खूब बोली लगी और आखिरकार पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अब तक जितने भी मॉक ऑक्शन हुए हैं उन सब में पंत को अच्छी खासी रकम मिली है। ये रूझान साफ बताते हैं कि असली ऑक्शन में ये खिलाड़ी मोटी कमाई करने वाला है।
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो केएल राहुल 29.5 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू में शामिल हुए। चूंकि, राहुल एक विकेटकीपर बल्लेबाज होने के साथ-साथ कप्तान की भी भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में मेगा ऑक्शन में उनपर सभी टीमों की निगाहें होंगी।
यह भी पढ़ें: अब एक ही टीम में खेलेंगे हार्दिक और क्रुणाल पंड्या, IPL 2025 से पहले आई बड़ी खबर
सनराइजर्स हैदरबाद ने युजवेंद्र चहल पर 15 करोड़ खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। जबकि, आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को मॉक ऑक्शन में इसी टीम ने 21 करोड़ की बोली के साथ खरीद लिया। इसके अलावा इशान किशन (15.5 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स), ट्रेंट बोल्ट (14.5 करोड़, गुजरात टाइटंस), वेंकटेश अय्यर (10.5 करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स) जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10.5 करोड़ की रकम देकर एक बार फिर फिल साल्ट को अपने खेमें में शामिल किया।
बता दें कि जियो सिनेमा का यह मॉक ऑक्शन फैंस के लिए न केवल मनोरंजन का जरिया बना, बल्कि उन्होंने अपनी पसंदीदा टीमों की रणनीतियों और संभावित स्क्वॉड का भी अंदाजा लगाया। अब असली ऑक्शन में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये प्रेडिक्शन कितनी सटीक होती हैं।