भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट ने शानदार शतक लगाकर एक नई उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस मुकाबले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
दरअसल, पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और दो छक्के लगाए। यह विराट का 81वां इंटरनेशनल और 30वां टेस्ट शतक है। उनकी इस शानदार पारी ने फैंस का दिन बना दिया।
बता दें कि इस टेस्ट शतक के साथ ही विराट ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए। अब इस स्टार बल्लेबाज के नाम ऑस्ट्रेलिया में सात टेस्ट शतक हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने करियर के दौरान 6 टेस्ट शतक लगाए थे।
Test Century No.30!
All hail, King Kohli 🫡👏👌
Live – https://t.co/gTqS3UPruo…… #AUSvIND pic.twitter.com/VkPr1YKYoR
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एशियाई खिलाड़ियों की बात करें तो टॉप-5 की लिस्ट में सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं। गावस्कर ने कंगारू धरती पर पांच टेस्ट शतक लगाए हैं तो लक्ष्मण और पुजारा ने क्रमश: चार और तीन सैंकड़े जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: वॉशरूम में किसे देखकर हैरान हो गए थे विराट कोहली? इंटरव्यू में सुनाया था किस्से
VIRAT KOHLI RULES AUSTRALIA. pic.twitter.com/teaBK98QzS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 24, 2024
पर्थ टेस्ट की बात करें तो मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में चला गया है। पहली पारी में महज 150 रन पर ऑलआउट होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी कर ली। यशस्वी जायसवाल के 161 और विराट के सैंकड़े की बदौलत भारत ने 487/6 रन बनाकर पारी घोषित की। जबकि, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट भी गिर चुके हैं। अभी भी मेजबान टीम को जीत के लिए 522 रन की दरकार है तो टीम इंडिया को सात विकेट चटकाने हैं।