भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फैमिली ड्यूटी निभाने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। बेटे के जन्म के महज कुछ दिन बाद ही हिटमैन ने नेशनल ड्यूटी के लिए ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ ली। रोहित पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन यानि 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए। खास बात ये है कि भारतीय कप्तान ने कंगारू धरती पर लैंड करते ही तैयारी में जुट गए।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के कुछ समय बाद ही रोहित नेट्स में पहुंचे जहां उन्होंने पिंक बॉल से अभ्यास करते देखा गया। स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा के अलावा कुछ और गेंदबाजों ने हिटमैन को खूब बल्लेबाजी अभ्यास कराया। वह अपनी टाइमिंग और फुटवर्क पर खास ध्यान देते नजर आए। इस दौरान वह काफी अच्छे लय में दिखे। उनकी बैटिंग से जुड़ा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो:
India's captain Rohit Sharma is looking in good touch! 🔥👀
📺 Watch #AUSvIND on Ch. 501 or stream via Kayo https://t.co/sOOmnqnKOT
📝 BLOG https://t.co/VOg3Xhk1Zj
📲 MATCH CENTRE https://t.co/qvhPusIMRE pic.twitter.com/byAnmNzLKc— Fox Cricket (@FoxCricket) November 25, 2024
Hitman @ImRo45 has just completed his first nets session in Australia and even the commentators couldn’t keep calm!#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/vsonrdc2ud
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी तो वाइफ करेगी कमेंट्री; मैदान पर दिखेगा अद्भुत नजारा
बता दें कि जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब दूसरा मैच 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा जो कि डे-नाइट होगा। ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।
चूंकि, पिंक बॉल अलग चुनौती पेश करती है। इसकी सीम और स्विंग बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें खड़ी करती है। यही वजह है कि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पिंक बॉल से अभ्यास करना शुरू कर दिया। वह दूसरे टेस्ट से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
टीम इंडिया एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले भारत को 30 नवंबर और 1 दिसंबर को प्राइम मिनिस्टर्स XI के खिलाफ एक पिंक बॉल से प्रैक्टिस मैच खेलना है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों को पिंक बॉल से अच्छा अभ्यास मिलेगा जिससे टीम को दूसरे टेस्ट में फायदा हो सकता है।