भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में रौंद दिया। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह की लीडरशिप में पर्थ टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया ने मेजबानों को महज चार दिन के भीतर परास्त कर दिया। भारत ने पहले टेस्ट को 295 रन के बड़े अंतर से जीता और इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। अब दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा तो कि डे-नाइट फॉर्मेट में होगा। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, भारतीय टीम का अहम सदस्य बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे को छोड़कर स्वदेश भारत लौटने वाला है। वह कोई और नहीं बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर निजी कारणों से वापस भारत जा रहे हैं।
हालांकि, राहत की बात ये है कि गंभीर जल्द ही ऑस्ट्रेलिया वापस भी आ जाएंगे। एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक-बॉल टेस्ट से पहले वह टीम के साथ जुड़ेंगे। इससे तय हो गया है कि भारतीय टीम कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर्स XI के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में मुख्य कोच गौतम गंभीर के बिना खेलेगी। ये प्रैक्टिस मैच 30 और 1 दिसंबर को पिंक कूकाबुरा बॉल से खेला जाएगा, लेकिन मुकाबला दिन और रात की बजाय केवल दिन में ही होगा।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में RCB ने केएल राहुल को नही खरीदा तो भड़क उठा CSK का पूर्व खिलाड़ी, मैनेजमेंट पर खड़े किए सवाल
गंभीर के स्वदेश लौटने के बाद भारतीय टीम के सहायक कोच जिम्मेदारी संभालेंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर की अनुपस्थिति में वे कैसे टीम को संभालते हैं।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में बतौर कप्तान रोहित की वापसी होगी। जबकि, शुभमन गिल के फिट होने की भी खबर सामने आ रही है। अगर हिटमैन के साथ गिल भी दूसरे टेस्ट का हिस्सा होते हैं तो देवदत्त पडिक्कल और ध्रुप जुरेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।