आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) ने इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। इसके तुरंत बाद ही उस खिलाड़ी ने अबू धाबी T10 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन से अपनी फॉर्म का ऐलान कर दिया। आलम यह रहा कि स्टार बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए तूफानी पारी खेल डाली।
दरअसल, विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक, लियाम लिविंगस्टोन की हम बात कर रहे हैं। आईपीएल के ऑक्शन में आरसीबी ने इस इंग्लिश खिलाड़ी को 8.75 करोड़ में खरीदा। जिस वजह से बेंगलुरू के खेमे में एक धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री हो गई। इस बात की पुष्टि खुद लिविंगस्टोन ने T10 लीग में दे दी है। उन्होंने बांग्ला टाइगर्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट के 18वें मैच में गद्दर काट दिया। दिल्ली बुल्स के खिलाफ मैच में लिविंगस्टोन ने महज महज 15 गेंदों में 50 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को सात विकेट से शानदार जीत दिलाई। उनकी इस पारी में 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
.@liaml4893 take a bow 🤯⚡️
We have just witness something special at the Zayed Cricket Stadium Abu Dhabi 🔥
The fastest 5️⃣0️⃣ in the 2024 #AbuDhabiT10 coming off just 15 balls 😮💨#ADT10 #CricketsFastestFormat #InAbuDhabi pic.twitter.com/9qjpKCohT9
— T10 Global (@T10League) November 25, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चली बड़ी चाल, वर्ल्ड कप जीता चुके पूर्व भारतीय गेंदबाज को बनाया कोच
लिविंगस्टोन को RCB ने बड़े दांव के साथ अपनी टीम में शामिल किया है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर इस इंग्लिश खिलाड़ी ने पिछले सीजनों में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए सभी का ध्यान खींचा था। लिविंगस्टोन के इस प्रदर्शन के बाद RCB के फैंस बेहद उत्साहित हैं। अगर वह इस फॉर्म को आईपीएल के आगामी सीजन में भी बरकरार रखते हैं, तो RCB का खिताब जीतने का सपना पूरा हो सकता है।
लिविंगस्टोन का आईपीएल करियर
2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले लिविंगस्टोनके लिए आईपीएल 2022 सीजन बेहद शानदार रहा था जिसमें उन्होंने 437 रन बनाने के साथ-साथ छह विकेट अपने नाम किए थे। कुल मिलाकर वह 39 मैच खेल चुके हैं जिसमें 28 की औसत से 939 रन बनाए हैं। इसके अलावा 11 विकेट भी झटके हैं।