जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे 28 नवंबर को खेला जाएगा। ये मैच भी बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में ही होगा।
तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल, 1-1 की बराबरी पर है। 24 नवंबर को खेले गए पहले मैच में जिम्बाब्वे ने चौंकाते हुए पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया था। हालांकि, दूसरे मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मेहमान टीम ने जबरदस्ती वापसी करते हुए मुकाबला 10 विकेट से नाम किया। इस मैच में जीत के रहे सैम अयूब जिन्होंने 62 गेंदों में 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें जोर-आजमाईश करती हुई दिखेगी।
अगर आप इस मैच के लिए अपनी फैंटेसी टीम बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स और सुझाव दे रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
ZIM बनाम PAK, तीसरा वनडे
दिन: गुरूवार, 28 नवंबर
समय: 1:00 PM IST
वेन्यू: बुलावायो, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
पिच रिपोर्ट:
बुलावायो की पिच बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी अनुकूल मानी जाती है। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच अभी तक खेले गए दो वनडे मुकाबले क्वींस स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में ही हुए हैं। ये दोनों लो स्कोरिंग रहे हैं। ऐसे में तीसरे वनडे में भी बड़े स्कोर के आसार बेहद कम दिख रहे हैं। अभी तक इस मैदान पर कुल 93 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मुकाबले जीते हैं तो दूसरी पारी में खेलने वाली टीम ने 50 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी ने खेला धोनी का ‘हेलिकॉप्टर शॉट’, लेकिन पाकिस्तान को नहीं दिला सके जीत; सामने आया वीडियो
ZIM बनाम PAK ड्रीम- 11 टीम:
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: क्रेग एर्विन, सैम अयूब, तैयब ताहिर, डायोन मायर्स
ऑलराउंडर: सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, सलमान अली आगा
गेंदबाज: अबरार अहमद, फैसल अकरम, हारिस रऊफ
SA बनाम SL कप्तान (C) और उप-कप्तान (VC):
विकल्प 1: सैम अयूब, सिकंदर रजा
विकल्प 2: सलमान अली आगा, सीन विलियम्स
संभावित प्लेइंग-XI:
जिम्बाब्वे: जॉयलॉर्ड गम्बी, तदिवानाशे मारुमनी, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (C), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वंडू।
पाकिस्तान: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (C&WK), आगा खान, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान , आमेर जमाल, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम।