• पिछले कुछ सालों में पिंक बॉल का चलन बढ़ा है जो दिन-रात के फॉर्मेट में खेला जाता है।

  • भारत का इस गेंद के साथ रिकॉर्ड बेहद अच्छा है।

पहला ‘पिंक बॉल’ टेस्ट कब खेला गया था? जानिए भारत ने कितने मैच खेले और कितने जीते
पिंक बॉल टेस्ट (फोटो: ट्विटर)

जब भी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानि टेस्ट क्रिकेट की बात होती है तो जेहन में सबसे पहले रेड बॉल आती है। इसकी वजह सफेद की बजाय लाल गेंद से टेस्ट खेला जाता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में ‘पिंक बॉल’ का चलन बढ़ा है जो दिन और रात के फॉर्मेट में खेला जाता है क्योंकि यह गेंद दूधिया रोशनी में भी आसानी से दिखाई देती है। इस गेंद से टेस्ट खेलने की वजह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को स्टेडियम में लाना है।

भले ही पिंक बॉल से अभी तक ज्यादा संख्या में मैच नहीं खेले गए हैं, लेकिन इसने अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। आज हम आपको इस ब्लॉग में बताएंगे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला पिंक बॉल टेस्ट कब खेला गया था और इस गेंद के साथ भारत का रिकॉर्ड कैसा है।

बता दें कि पहली बार पिंक बॉल टेस्ट का आयोजन 27 नवंबर, साल 2015 में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऐडिलेड ओवल में खेला गया मैच डे-नाइट फॉर्मेट में पहला पिंक बॉल टेस्ट था। इस ऐतिहासिक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि, दूसरा पिंक बॉल टेस्ट अगले साल यानि 2016 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। जबकि, भारतीय टीम ने इस गेंद से अपना पहला टेस्ट 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला। यह मुकाबला टीम इंडिया ने पारी और 46 रनों से जीता था।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट से पहले भारत को झटका, टीम के अहम सदस्य ने स्वदेश लौटने का किया फैसला

पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने अभी तक चार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें तीन मुकाबले अपने घर में खेलते हुए जीते हैं। घर के बाहर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपना इकलौता पिंक बॉल टेस्ट मेच खेली है जिसमें बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। यह वही मैच है जिसमें टीम इंडिया दूसरी पारी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। यहां देखें भारत के सभी पिंक बॉल के मुकाबले और उनके रिजल्ट।

रिजल्टविरोधीवेन्यूसाल
पारी और 46 रनों से जीताबांग्लादेशईडन गार्डन्स2019
8 विकेट से हाराऑस्ट्रेलियाऐडिलेड2020
भारत 10 विकेट से जीताइंग्लैंडअहमदाबाद2021
भारत 238 रनों से जीताश्रीलंकाबेंगलुरु2022

अंत में बताते चलें कि भारतीय टीम अपना पांचवा पिंक बॉल टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। मुकाबला 6 से10 दिसंबर के बीच ऐडिलेड के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगाा।

यह भी पढ़ें: ये है Dhoni के टेस्ट क्रिकेट से जल्दी रिटायरमेंट लेने की असल वजह, पत्नी साक्षी ने कर दिया बड़ा खुलासा

टैग:

श्रेणी:: टेस्ट

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।