• ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की है।

  • विराट कोहली के फैंस की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है।

ऑस्ट्रेलिया के PM भी निकले विराट कोहली के फैन, सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी के साथ शेयर की तस्वीर
एंथनी अल्बानीज, विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को अब एडिलेड में दूसरा मैच खेलना है जो कि पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में आयोजित होगा। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ कैनबरा में दो दिवसीय पिंक बॉल से अभ्यास मैच खेलेगी जिसके लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया की राजधानी में पहुंच चुकी है। कैनबरा पहुंचते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की है। लेकिन, ये क्या खुद कंगारू पीएम भी भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के भी बड़े फैन निकले।

पीएम अल्बनीज ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीम इंडिया के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की। इस दौरान वह भारतीय दल के साथ हाथ-मिलाते और हल्की-फुल्की मस्ती करते दिखे। हालांकि, जिस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा वह थे विराट। स्टार क्रिकेटर बेहद शालीनता से ऑस्ट्रेलियाई पीएस से हाथ मिलाते नजर आए। इस दौरान पीएम अल्बनीज का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने विराट से कहा, “पर्थ में अच्छा समय बीता, उस समय हम काफी परेशान नहीं थे।” कोहली ने भी मुस्कुराते हुए कह दिया कि मैच में मसाला डालना जरूरी थी।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की दिवानी हुई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पत्नी, कही अपने दिल की बात

Virat Kohli
एंथनी अल्बानीज, विराट कोहली

बता दें कि पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में विराट ने शानदार शतक जड़ा था। पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 100 रन की नाबाद पारी खेली। पहले जायसवाल और फिर विराट की पारी ने भारत को मैच में आगे लाकर खड़ा कर दिया था जिससे गेंदबाजों के लिए काम आसान हो गया। टीम इंडिया ने पहले मैच में 295 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। अब सभी की नजरें ऐडिलेड पर है जहां 6 से 10 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, पर्थ टेस्ट में शतक ठोकने के साथ ही स्टार बल्लेबाज ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

टैग:

श्रेणी:: भारत विराट कोहली

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।