आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था जो कहीं न कहीं भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहद लक्की भी साबित रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें 26.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। यानी वह आगामी आईपीएल सीजन में प्रीति जिंटा की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। अय्यर के इस टीम से जाने के बाद से ये सवाल चर्चा में हैं कि आखिर केकेआर का अगला कप्तान कौन बनेगा। इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता ने अपना कप्तान लगभग चुन लिया है। वह कोई और नहीं बल्कि अनुभवी भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे जो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं। रहाणे KKR के अगले कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। एक भरोसेमंद सूत्र ने TOI को बताया कि इस समय 90% पक्का है कि रहाणे KKR के नए कप्तान होंगे।
Hello, old friend @ajinkyarahane88 💜👋 pic.twitter.com/idgTav6SZc
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 25, 2024
कप्तान के बेहद अच्छे विकल्प क्यों हैं रहाणे?
चलिए जानते हैं रहाणे में ऐसी क्वालिटी है जो उन्हें केकेआर के अगले कप्तान का बेहतरीन विकल्प बनाती है। सबसे पहले तो वह अनुभव का खजाना हैं। रहाणे 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक खेले 185 मैचों में 4,500 से अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा रहाणे के पास कप्तानी का भी अनुभव है। वह पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में भी रहाणे कई मैचों में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप खेल चुके खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इमोशनल पोस्ट के साथ कहा अलविदा
पिछले कुछ सीजन से रहाणे बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। जबकि, 2024 में भी उन्होंने छोटी लेकिन अहम पारियां खेली थी। चूंकि, इस बार वह कोलकाता का हिस्सा बन गए हैं, ऐसे में फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि वह बल्ले से धमाल मचाए।