शिखर धवन एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जो 30 नवंबर को शुरू हुई नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का हिस्सा हैं। बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज का नेपाल में क्रेज देखने लायक है। उन्हें वहां खूब सपोर्ट मिल रहा है। बीते दो दिसंबर को ही उन्होंने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेला।
बता दें कि धवन NPL 2024 में कर्णाली याक्स की ओर से खेल रहे हैं। इस टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर में खेला। इस मैच में भारतीय क्रिकेट के इस अनुभवी खिलाड़ी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा।
धवन 100 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 14 गेंदों में महज 14 रन ही बना सके। हालांकि, उन्होंने अपनी पारी में तीन खूबसूरत चौके मारे जिसने फैंस को झूमने का मौका दे दिया। उनकी बल्लेबाजी देखने लायक थी, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्हें कनाडाई गेंदबाज हर्ष ठक्कर ने बोल्ड कर दिया। हालांकि, धवन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि किसी भी टूर्नामेंट में कैसे प्रदर्शन किया जाता है। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट से पहले करोड़ों के मालिक बन चुके हैं शिखर धवन, जानिए स्टार भारतीय क्रिकेटर की कितनी है संपत्ति
मैच की बात करें तो कर्णाली के लिए गुलशन झा (36 रन, 27 गेंद) और अर्जुन घर्ति (33 रन, 22 गेंद) ने अहम योगदान दिया। कप्तान सोमपाल कामी ने आखिरी ओवरों में 13 गेंदों पर 29 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 141 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जनकपुर की ओर से मोहम्मद मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जनकपुर बोल्ट्स की शुरुआत शानदार रही। कप्तान अनिल साह ने नाबाद 62 रन (42 गेंद) की तेज पारी खेली। उनके साथ आसिफ शेख (36 रन, 29 गेंद) और लाहिरु मिलांथा (24 रन, 13 गेंद) ने उपयोगी पारियां खेली। जेम्स नीशम ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम को 15.1 ओवर में ही आठ विकेट से जीत दिलाई। कर्णाली याक्स की गेंदबाजी फीकी रही। केवल जीशान मकसूद और मौसुम ढकाल को 1-1 विकेट मिले।