नेपाल प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत बीते 30 नवंबर को हो चुकी है। इस टी20 लीग में भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी शिखर धवन भी खेल रहे हैं। भले ही टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गब्बर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, वह 14 गेंदों में महज 14 रन ही बना सके थे, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि जब क्रिकेट के मैदान पर धवन का बल्ला बोलता है, तो गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं।
दरअसल, धवन की टीम कर्णाली याक्स का बीते बुधवार, चार दिसंबर को काठमांडू गोरखा से सामना हुआ। इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धमाका कर दिया। उन्होंने पहले मैच की पारी को भुलाते हुए शानदार पचासा जड़ा। धवन ने 141 के स्ट्राइक रेट से महज 51 गेंदों में 72 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच गगनचुंबी छक्के और चार चौके निकले। उनकी शानदार हिटिंग ने दर्शकों को भरपूर रोमांच दिया।
DHA-ONE HAS ARRIVED! 🌪️
Shikhar Dhawan scored an unbeaten 72, including 5 huge sixes, powering Karnali Yaks to a competitive total 🤩#NPLonFanCode pic.twitter.com/lPVx9uUYPz
— FanCode (@FanCode) December 4, 2024
धवन की यह पारी केवल नेपाल प्रीमियर लीग के लिए खास थी। फैंस को उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में भी इसी तरह का जलवा दिखाते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने बताई प्यार को भुलाने की अनोखी तरकीब, चहल को नहीं आई रास कह दी ये बड़ी बात
बहरहाल, धवन की पारी बेकार गई क्योंकि उनकी टीम को मुकाबले में 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी। कर्णाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149/5 का स्कोर खड़ा किया। धवन के अलावा बाबर हयात (13 गेंदों पर 18 रन) और जीशान मकसूद (11 गेंदों पर 14 रन नाबाद) ने भी योगदान दिया। गेंदबाजी में काठमांडू के गेरहार्ड इरास्मस ने 2 विकेट जबकि अन्य गेंदबाजों ने भी विकेट लेकर कर्णाली को बड़ा स्कोर करने से रोका।
लक्ष्य का पीछा करते हुए काठमांडू की शुरुआत खराब रही और टीम ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, गेरहार्ड इरास्मस (38 रन) और सुमित महारजन (नाबाद 40 रन) ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवरों में सुमित ने अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत 3 गेंद रहते टीम को जीत दिलाई। कर्णाली के लिए गेंदबाजी में जीशान मकसूद और सोमपाल कामी ने 1-1 विकेट लेकर किफायती प्रदर्शन किया, लेकिन अन्य गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके।