• टेस्ट क्रिकेट में पिछले करीब 10 सालों से पिंक बॉल टेस्ट का चलन बढ़ा है।

  • डे-नाइट टेस्ट मैचों में इस्तेमाल होने वाली पिंक बॉल की कीमत आपका होश उड़ा देगी।

पिंक बॉल कितने रूपए में मिलती है? जानिए सबसे महंगी से लेकर सस्ती पिंक बॉल की कीमत!
पिंक बॉल (फोटो: ट्विटर)

टेस्ट क्रिकेट में पिछले करीब 10 सालों से पिंक बॉल टेस्ट का चलन बढ़ा है। तकरीबन हर साल इस गेंद से टेस्ट खेला जाता है जो कि डे-नाइट फॉर्मेट में होता है। कई बड़ी वजहों से लाल और सफेद गेंदों के मुकाबले, पिंक बॉल एक अलग अनुभव देती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पिंक बॉल कितने रुपये में मिलती है? आइए जानते हैं इस गेंद की कीमत और उससे जुड़े कुछ दिलचस्प पहलुओं के बारे में।

बता दें कि पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैचों में बेहतर विजीबलिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पूरी तरह से चमड़े से बनाई जाने वाले इस गेंद पर अतिरिक्त परत होती है। आसान भाषा में कहे तों लाल गेंद के मुकाबले पिंक बॉल में रंग का ज्यादा लेयर चढ़ाया जाता है जिसकी वजह से 40 ओवर से भी ज्यादा समय तक इसकी चमक बनी रहती है। इसके साथ ही इसकी सीम भी उभरी हुई होती है। लिहाजा, गेंद ज्यादा स्विंग और मूव करती है। यही वजह है कि पिंक बॉल से गेंदबाजों को फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क ही नहीं बल्कि 500+ विकेट लेने वाले गेंदबाज को भी किया था स्लेज, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा

पिंक बॉल की कीमत

पिंक बॉल की कीमत की बात करें तो ये इसके ब्रांड और क्वालिटी के आधार पर अलग-अलग होती है। इस गेंद को SG (संसपेरिल्स ग्रीनलैंड), ड्यूक्स और कूकाबुरा जैसी मशहूर कंपनियां बनाती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले पिंक बॉल गेंद की कीमत 15 से 25 हजार के बीच होती है। हालांकि, प्रोफेशनल मैचों में कम कीमत वाली गुलाबी गेंदों का भी इस्तेमाल किया जाता है जो ₹4,000 से ₹6,000 के बीच आती है। वहीं, अभ्यास या गैर-प्रफेशनल क्रिकेट के लिए इस्तेमाल होने वाली पिंक बॉल की कीमत ₹500 से ₹1,500 के बीच होती है।

पिंक बॉल से भारतीय टीम अभी तक चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी है जिसमें तीन घर तो एक ऑस्ट्रेलिया में खेली है। अपने घर में अभी तक सभी पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 2020 में खेले टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 के एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें: पहला ‘पिंक बॉल’ टेस्ट कब खेला गया था? जानिए भारत ने कितने मैच खेले और कितने जीते

टैग:

श्रेणी:: टेस्ट पिंक बॉल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।