भारतीय क्रिकेट के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन का नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में छोटा सा सफर समाप्त हो चुका है। टी20 टूर्नामेंट में कर्णाली याक्स के लिए खेलने वाले धवन ने चार मैचों में हिस्सा लिया। NPL 2024 के नॉकआउट राउड शुरू होने से पहले उन्होंने इस लीग को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि वह केवल चार मैचों के लिए ही NPL के साथ जुड़े थे।
बता दें कि धवन का फेयरवेल से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें टीम के कुछ मेंबर्स और होटल स्टाफ ने उन्हें भावुक विदाई दी। इस दौरान वह इमोशनल नजर आए और फिर कार में बैठकर एयरपोर्ट के लिए निकल गए।
देखें वीडियो:
An emotional farewell to Shikhar Dhawan!❤️🫶🥺
After playing four exciting matches for Karnali Yaks in Nepal Premier League, Dhawan bids adieu & returns to India, leaving behind unforgettable memories. 🇮🇳🇳🇵 pic.twitter.com/XsQtF3AKRC
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) December 8, 2024
बता दें कि धवन नेपाल प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। उनके इस टूर्नामेंट में भागीदारी ने न केवल इस इस लीग को चर्चा में लाया, बल्कि भारतीय क्रिकेट के सितारों को नेपाल जैसे उभरते क्रिकेटिंग देशों के साथ जुड़ने का नया अध्याय भी शुरू किया।
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट से पहले करोड़ों के मालिक बन चुके हैं शिखर धवन, जानिए स्टार भारतीय क्रिकेटर की कितनी है संपत्ति
बेस कैंप पर नजर आए धवन
बता दें कि धवन ने नेपाल में टूर्नामेंट खेलने के साथ-साथ वहां की प्राकृतिक खूबसूरती का भी दीदार किया। उनकी एक हालिया तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें वह माउंस एवरेस्ट के बेस कैंप पर हेलिकॉप्टर के साथ नजर आ रहे हैं।
NPL में कैसा रहा धवन का प्रदर्शन?
नेपाल के टी20 लीग में धवन का प्रदर्शन मिला जुला रहा। उनकी टूर्नामेट की शुरूआत बेहद खराब रही थी कि क्योंकि अपने पहले ही मैच में वह महज 14 रन पर आउट हो गए। हालांकि, दूसरे मैच में गब्बर ने वापसी करते हुए 72 रन की शानदार पारी खेली थी। कुल मिलाकर उन्होंने NPL के पहले सीजन में खेले चार मैचों में 136 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 का रहा। धवन कर्णाली याक्स के लिए टॉप स्कोरर भी रहे।