• सचिन तेंदुलकर से जुड़ी क्रिकेट लीग को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है।

  • आईसीसी ने नियमों के उल्लंघन का दोषी पाते हुए लीग को ही बैन कर दिया है।

सचिन तेंदुलकर का जिस क्रिकेट लीग में है मालिकाना हक, आईसीसी ने उसे कर दिया बैन; क्रिकेट जगत हुआ हैरान
सचिन तेंदुलकर (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से जुड़ी क्रिकेट लीग को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है। खबर ये है कि आईसीसी ने उस लीग पर बैन लगा दिया है जिसमें सचिन मालिकाना हक रखते हैं। यह कदम नियमों के उल्लंघन के चलते उठाया गया है। सचिन से जुड़ी किसी लीग पर ऐसी कार्रवाई होना फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है, जिसने क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है। आईए जानते हैं पूरा मामला?

दरअसल, आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। आईसीसी ने एनसीएल पर खेल के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इसे बैन कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट बॉडी ने NCL के अगले सीजन को मंजूरी नहीं देने का फैसला किया है। टी20 और टी10 लीग्स के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू करने के एक साल बाद आईसीसी की तरफ से ये सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की होने वाली है वापसी, इस टी20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

क्या है मामला?

क्रिकबज के अनुसार, अमेरिकी की टी10 लीग ने “प्लेइंग इलेवन” के नियमों का पालन नहीं किया। आईसीसी का मानना है कि किसी भी टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों को बढ़ावा देना जरूरी है। इसके लिए नियम भी बनाए गए हैं जिसके तहत हर टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में 7  अपने देश से जुड़े या सहयोगी खिलाड़ियों को शामिल करना अनिवार्य है। NCL ने प्लेइंग-XI में विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा संख्या में रखकर इन नियमों की अनदेखी की। इसके अलावा माना जा रहा है कि अमेरिका की खराब विकेट जो कि अधिकतर ड्रॉन इन पिचें थी, ये भी बड़ी वजह थी।

बता दें कि यूएसए की नेशनल क्रिकेट लीग के लिए पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के दिग्गज वसीम अकरम और विवियन रिचर्ड्स को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। खास बात ये है कि भारतीय दिग्गज सचिन और सुनील गावस्कर इस टी10 टूर्नामेंट की टीमों का मालिहाका हक अपने पास रखते हैं। बहरहाल, अपनी क्रिकेट लीग पर बैन लगने के बाद क्रिकेट अमेरिका जरूरी कदम उठाता हुआ दिख सकता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा तेंदुलकर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, STF में निभाएंगी ये भूमिका

टैग:

श्रेणी:: आईसीसी सचिन तेंदुलकर

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।