भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में हर्षित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए और टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता। लिहाजा, उन्हें दूसरे टेस्ट भी मौका दिया गया, लेकिन डे-नाइट टेस्ट मैच में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ। फिर क्या, ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से उन्हें बाहर करने की मांग उठ रही है। इन सबके बीच हर्षित के पिता प्रदीप राणा ने अपने हालिया बयान से तहलका मचा दिया है।
दरअसल, युवा तेज गेंदबाज को लेकर उनके पिता ने अजीबगरीब बयान देते हुए कहा कि वह खुद अपने बेटे को अच्छा खिलाड़ी नहीं मानते हैं। इसकी वजह है कि हर्षित की गेंदबाजी स्पीड ज्यादा न होना। उन्होंने हर्षित को चैलेंज दे रखा है कि जब तक वह 150 किमी/घंटे की रफ्तार से नहीं फेंकते, उनके अनुसार वह बेहतर खिलाड़ी कहलाने लायक नहीं हैं।
हर्षित के पिता ने दी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘मैंने उसे 150 की रफ्तार से बॉलिंग करने का चैलेंज दिया। मैंने उससे कहा कि जिस दिन 150 की रफ्तार को छुओगे उसी दिन तुम्हें खिलाड़ी मानूंगा। अगर 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की बॉल फेंकोगे तो कोई तुम्हें भारत के लिए खेलने से नहीं रोक पाएगा। लेकिन अगर 125 की स्पीड से बॉल कराओगे तो कोई लोकल क्लब भी नहीं लेगा।’
यह भी पढ़ें: आईपीएल से क्रिकेट करियर शुरू करने से लेकर प्रमुख गेंदबाज बनने तक का सफर, जानें हर्षित राणा से जुड़ी 5 खास बातें
गौरतलब है कि हर्षित के पिता एथलीट रहे हैं। वे सीआरपीएफ में रहे हैं। इसके अलावा हैमर थ्रोअर व वेटलिफ्टर के रूप में खेले हैं। उनकी कड़ी ट्रेनिंग का ही नतीजा है कि हर्षित आज भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 22 वर्षीय तेज गेंदबाज को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगामी मैचों में मौका मिलता है तो वह किस कदर अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर ढाते हैं।
हर्षित को KKR ने किया रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तेज गेंदबाज हर्षित को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उन्होंने पिछले कुछ सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा था है और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह KKR के लिए एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं।